~~~~Captioned
-
—bhavya
हिचकियाँ कह रही थीं तूने पुकारा मुझको
पर तेरे लहजे ने हर बार नकारा मुझको ।
ख़त पुराने तेरे अब तलक जलाए नहीं।
याद ने तेरी आज फिर से संवारा मुझको।
पढ़ कर के हँस दिए....हम तेरे झूठे वादे
उन्हीं बातों ने फिर ग़म से उभारा मुझको।
तू आज भी है यहीं साथ चाहे हो न हो
तेरे होने के बस अहसास ने निखारा मुझको।
तेरी यादें थी मेरा सब से बड़ा सरमाया
तुझे भूल जाऊं कह कर तूने मारा मुझको।-
Breathe if you dare, but don’t beg for my grace,
Love was a wound I refused to replace.
Apathy fits like a blade in my hand,
No one survives where I choose to stand.
Karma walks barefoot, but I run ahead.-
चलो माना यकीं मुश्किल है लेकिन बात तो सच है
तुम्हीं से रश्क़ भी है और हमारा इश्क भी तुम हो ।।-
बरसे नैन...मेरे
जैसे बदरिया,
जब से हैं लागे...
तोसे सांवरिया।
बिन देखे तुझको....
आए न मोहे निंदिया..
तुझको पुकारे...सजन
मेरी ये बिंदिया....
ताकूं मैं तोहे जैसे
बनी मैं चकोरी...
चाँद सी सूरत से
बाँधी जो डोरी...
जाने कब आओगे
मेरे सांवरिया
बरसे नैन...
जैसे बदरिया !!-
You typed. And I saw.
But I didn’t care.
Left you hanging...
Air to air.
I’ve cried too much
To chase a text,
So now your silence
Gets me rest.
Three dots blinked
Like old regret,
I read. I smiled.
And I forget.-
कभी जो छू लिया था तुमने ख्वाबों में बहाने से
लबों पर आज तक मेरे जो नज़्में हैं तुम्हारी हैं ।।-
जो मन का बोझ उठाते हैं,
वो आँसू ही कहलाते हैं।
जो बात बात पर रोते हैं...
वो भी तो साहसी होते हैं।।
जो बात नहीं कह पाते हम,
उन बातों का भी दोष नहीं ।
जो बहता है बह जाने दो ,
ये आँसू है कमज़ोरी नहीं ।।
जिसने पीड़ा को पहचाना,
उसने खुद को भी है जाना।
जो आँखों से बह निकला,
उसकी मंज़िल थी बह जाना ।।-
चंचल मन है बावरा, ज्यों नदिया की धार,
रुके नहीं इक पल कहीं, घूम आए संसार ।।
घूम आए संसार बहुत ये पागल ठहरा
जब समझाने जाऊँ , तो बन जाता है बहरा ।।
बात नहीं सुनता बस करता है मनमानी
सबको समझे मूरख, खुद करता नादानी ।।-