Bhavna Singh yadav   (Bhavna)
158 Followers · 163 Following

Joined 28 August 2021


Joined 28 August 2021
13 FEB AT 19:03

ख्वाईश है मेरी तुमसे मिलने की,
ठहर जाए वो पल और उस पल में जीने की,
ख्वाईश है मेरी तुमसे झप्पी पाने की,
तुम्हारे गले लगकर उस लम्हे में खो जाने की,
ख्वाईश है मेरी तुमसे बात करने की,
तुम्हारे साथ बैठकर बस तुम्हे सुनने की,
ख्वाईश है मेरी तुम्हे ये बताने की,
क्यूं खास हो तुम मेरे लिए ये जताने की,
तुम मेरे लिए inspiration हो,
मेरी smile का reason हो,
तुम मेरे लिए motivation हो,
जो हमेशा काम करे वो suggestion हो,
तुम्हारे खयाल से ही मन खुश हो जाता है,
अनजान सा ही सही पर एक रिश्ता जुड़ जाता है,
एक प्यारा रिश्ता.....

-


20 SEP 2024 AT 17:53

मन को अधीर करती ये व्याकुलता,
आखिर क्यूं है?
कहने को जो हैं 'अपने',
क्या वो सच में हैं?
पता नहीं!!
पराये 'अपने' नहीं हो सकते
अक्सर कहते हैं लोग ऐसा,
और अपने कभी पराये नहीं
क्या यही सत्य है हमेशा?
पता नहीं!!
तुम कहते हो जिनको 'अपना'
तुम्हे क्या कहते हैं वो?
सामने मीठी प्यारी बातें,
पीछे क्या कहतें हैं वो?
पता नहीं!!
कभी किसी बात से यूँ आहत होना,
या फिर कभी यूँ खुशी से झूमना
मन की सारी भावनाओं को संजोना,
शब्दों की माला में उसे पिरोना,
शौक है ये मेरा, या समय की आवश्यकता,
पता नहीं!!

-


13 MAR 2024 AT 17:28

I'm not obsessed with screen, massages or phone calls,
I like to see the pictures that hangs on your wall !
Hey !! , don't get me wrong,
I'm not depressed at all !!
I like to have fun too,
With my friends
Which is very few ,
I'm little bit obsessed with poetry, novels and nature vibe,
If you are also same
then give me high- five,
The trillions of star that dancing on the sky ,
The little birds that wants to fly ,
The sound of winds and calmness of nights,
These all brings smile which is very bright,

-


27 JUN 2023 AT 0:30

नहीं है अभी मेरे पास ऐसे कोई 'शब्द'
जिन्हे लिख कर समझा सकूं तुम्हे,
मै अपने मन का अन्तरद्वन्द
मैं उदास हूँ , परेशान हूँ ....अभी !
कल भी ऐसे ही रहूँ,
ये जरूरी नहीं ! !
पर इस वक्त जैसे घना अंधेरा सा छा गया,
पता नहीं कुछ ठीक है भी,
या बस यूँ ही चलता जा रहा !
कभी कभी लगता है सब कुछ छोड़ देते हैं,
फिर अगले ही पल ध्यान आता है
अब तो बीच समन्दर में आ चुके हैं,
यहाँ से लौटना उतना भी आसान नहीं है,
पर ऐसा विचार भी ना आए,
ये बिल्कुल आसान नहीं है ! !

-


4 MAY 2023 AT 20:54

शादी कर के क्या बेटी पराई हो गई हुज़ूर ?
हमेशा ना सही पर कभी तो 'वो' यहाँ आएगी ज़रूर !
तो फिर उसकी सारी चीजों का बंटवारा क्यों करना ?
इस कमरे का नया वारिस कौन है, इस पर क्यों झगड़ना ?
'वो' है यहीं की, और हमेशा रहेगी
ये छोटी सी बात इस दिमाग में कब छपेगी ?
यहीं से तय है उसके वज़ूद का होना,
हमेशा उसका ही रहेगा घर का ये इक कोना !!



-


19 MAR 2023 AT 21:59

Please read the caption for ,

A letter from father to his daughter after her marriage

-


16 MAR 2023 AT 11:22

गरमी की तपती दोपहरी में, तुम बादल जैसे छाँव सी,
मेरी हर एक चोट पर, तुम मरहम जैसे घाव की,
मैं शाम हूँ तो तुम सुबह सी,
अगर अंधेरा हूँ मैं, तुम उसमें जलती 'दिया' सी ,
मेरा- तुम्हारा साथ बरसों पुराना ही सही,
पर ऐसा भी कुछ नहीं, जो मैंने तुमसे कहा नहीं,
तुमसे प्यार है मुझे, और तुम मेरे दिल का टुकड़ा भी,
बाँटी मैंने हँसी तुमसे, और सुनाया अपना दुखड़ा भी,
तुम सुकून हो, एहसास हो, मेरे दिल के बेहद पास हो ,
तुम हँसी हो, मुस्कान हो, तुम वो जो कुछ खास हो,
तुम्हे पाना चाहूँ मैं हर एक जनम,
'दिस इज़ फॉर यू' मेरी "डायरी" मेरी "क़लम"

-


28 JAN 2023 AT 20:33

Hey my dear,
Don't cry hnn! Don't cry , I know you miss me a lot. Whenever you see anything related to me, you just start crying. But you know what? I really feel very bad, I can't see you like this, I just can't. So please don't do this again, okk? You are my sweetheart, so be sweet and be happy by HEART. You know nah, you are the secret of my smile so don't cry ...please.
I know you feel lonely without me, or you feel helpless,or you feel weak, there are so many things which you feel right now, even I can't explain in words what you feel. But you know what..its life, and this is ultimate reality of life which you have to accept. Hey!, again you crying...no, please no,okk ?
You are strong, you are amazing , you can do anything without anyone. You have a power to survive with me or without me, remember...you are my champion .
Just look at me, why are you crying hnn? Just because I'm not with you, but I'm always with you...like, in your memories, in your conversation, in your mind &especially in your HEART. So be happy my dear and keep smiling...for me, please!

-


28 DEC 2022 AT 22:17

Another year is coming to end ,
How was this year ? Let's find !
It was like cold wave in winter and hot wind in summer,
Like , ....what's meant to be, will be ...so don't worry my dear !,
Some moments were memorable and some were nightmare ,
I can't forget those, whom I lost this year ,
Honestly, I didn't make any new friend this year,
But, my that three friends are still there !
And I'm lucky to have you guys ....that one thing which are common....our vibes !
This year was ok ok for me ,
How will be the new year...lets see !

-


5 DEC 2022 AT 18:34

जिन्दगी एक गुल्लक है.....किस्सों की
दिल से जुड़े कुछ रिश्तों की ,
वो गुल्लक... जिसमें भरी नादानियाँ हैं
कुछ शरारतें कुछ शैतानियाँ हैं,
आँखों की नमी और ठहाके भरी हँसी भी है
कुछ बातें कही कुछ अनकही भी है,
मैच के वक्त की जो दुआएं ...कुछ उनका हिस्सा भी है
ओलंपिकस का गोल्ड और हाँकी मैच का किस्सा भी है,
खुशी से झूम कर जब दी थी High-five... वो यादें भी हैं,
वो जो हमने जाग कर बिताई कुछ ऐसी रातें भी हैं,
ज़िन्दगी यूँ ही चलती रहेगी
ये गुल्लक किस्सों से भरती रहेगी,
हमारी इस गुल्लक में किस्से अपार हैं
किसी को हमसे लाख शिकायतें किसी को बस प्यार है,

-


Fetching Bhavna Singh yadav Quotes