Bhavna Malviya  
59 Followers · 50 Following

Manzil milti nahi or safar thamta nahi........✍️
Joined 25 May 2019


Manzil milti nahi or safar thamta nahi........✍️
Joined 25 May 2019
5 JUN 2020 AT 15:59

बोहोत शहर ढूंढे कईं बस्तियां छान आया
इंसान मुझे कहीं नहीं मिला
हर जगह बस जानवर नजर आया

-


1 JUN 2020 AT 18:07

कुछ होंसला लिए
हम आसमां पे चढ़े थे
क्यूंकि सपने हमेशा हमारी
औकात से बड़े थे

-


22 MAY 2020 AT 16:25

कुछ बोझ तो वो रास्ता भी उठा रहा है
मुसाफिर यूं ही नहीं अपनी मंज़िल तक जा रहा है

-


20 MAY 2020 AT 15:31

सब्र ने कुछ यूं तालीम दी मुझे
के ना तो नजरो में
ओर ना ही क़दमों में गिरने दिया

-


18 MAY 2020 AT 14:46

वो किस्से है मेरे बुढ़ापे के
वो मेरी जवानी की सौगात है
कुछ खत है मेरी मोहब्बत के
तो कुछ दिल के बोहोत पास है
मेरा हर दोस्त बोहोत खास है

-


17 MAY 2020 AT 17:29

वो तपती धूप में भी चलती है मेरे साथ
बस अंधेरे में वो साया भी कहीं छुप सा जाता है

-


16 MAY 2020 AT 14:14

जरूरत नहीं किसी अनजाने की
सुकून और खुशी अब मैंने खुद में
ढूंढ ली है

-


15 MAY 2020 AT 19:44

खामोश हूं काफी है
बेजुबान हूं ये ज़रूरी नहीं

-


14 MAY 2020 AT 16:48

इस बुरे वक़्त का भी शुक्रिया
जिसने कई चेहरे बेपर्दा किए

-


13 MAY 2020 AT 13:46

दिल में एक अग्ग रखो
अपने अंदर जुनून जगाओ
होगी पार कश्ती भी तुम्हारी
बस जवानी की भीड़ से हट कर
अपने अंदर एक ज़माना बनाओ

-


Fetching Bhavna Malviya Quotes