One cool thing about being a writer is that you can create your own world and stories.
By your words, you can become a good change and gain the power to spread positivity.
By writing, improving yourself & knowing more about yourself, you will become that person you always needed.-
કોણ છે એનો રચયિતા ? કોણ લખ્યો કિરદાર ?
જીવનની વેશભૂષામાં કોણે બનાવ્યા આ રૂપ ?
કિરદાર સૌનો અલગ અલગ, કાર્યો થી છે ઓળખ,
જીવનની વેશભૂષામાં રંગમંચ છે સૌનો અલગ અલગ.
સંઘર્ષોનાં પડાવ થકી, દરેક ક્ષણ નું મૂલ્ય સમજાવે,
જીવનની વેશભૂષામાં સૌને હસતાં - રમતાં શીખવાડે.
સફર આ અજાણ્યો, કેળવણીનું મૂલ્ય સમજાવે,
જીવનની વેશભૂષામાં અનુભવ થકી સૂઝબૂઝ આવે.
પૂર્વ નિર્ધારિત હેતુથી કિરદાર છે ઘડાયા,
જો પ્રાપ્ત થાય હેતુ તો, સાર્થક છે આ જીવનની વિશભૂષા.-
थोड़े अल्फाजों से, थोड़े जस्बातो में खोके,
चलो लिखते हैं ज़िंदगी की किताब।
थोड़ी खुशियां तो थोड़े गम, कभी हार तो कभी जीत,
हर सफ़र में आगे बढ़ते बढ़ते,
चलो लिखते हैं ज़िंदगी की किताब।
अनुभव से शिखके, खुद को थोड़ा और बहेतर बनाने के लिए,
चलो लिखते हैं ज़िंदगी की किताब।
मशरूफ जो हैं तेरे ज़िंदगी के पल कुछ सपनों को सच करने में,
चलो उसे आकार देके, खुद में छिपी रोशनी को ढूंढने,
चलो लिखते हैं ज़िंदगी की किताब।-
किरदार निभाने आए हैं किरदार निभा के जाएगे,
हो सके तो थोड़ी खुशियां बाट के,
किसी के गमों को आधा कर के जाएगे ।
थोड़ा सिखके तो थोड़ा औरो को सिखा के,
तजुर्बे को बढ़ाते चले जाएगे ।
किरदार निभाने आए हैं किरदार निभा के जाएगे,
थोड़ा पर्यवेक्षण से तो थोड़ी अपनी सूझबूझ से,
जिवन कि हर गुत्थी को सुलझाएगे ।
थोड़ा हौसला तो थोड़ी कार्यक्षमता बढ़ाके,
हर मुश्किल सफर में आगे बढ़ते चले जाएगे ।
किरदार निभाने आए हैं किरदार निभा के जाएगे,
दास्तान अपने कुछ पल की अनोखे तरीके से पेश करके जाएगे,
याद रहे ना रहे सबको पर अपनी कोशिशों से थोड़ी रोशनी बाट के जाएगे ।
किरदार निभाने आए हैं किरदार निभा के जाएगे ।-
Every thing that you have is a gift and
what you gain is your hardwork
But the greatest gift of life is
A chance to correct your mistake,
A lesson that made you wise & kind,
A little moments that help you to grow,
A uniqueness that makes you diffrent from others,
And your vision, thinking, that makes who you are.-
Life is that bookshelf where some of your books already written and some of left for you to write.
Every type of Books available in life's bookshelf,
But you can only enjoy it when you read them.
Life is that bookshelf where some space left for you to collect your favourite books too,
But you have to do hard work to earn or write your favourite book.-
आशियाना था उसका औरों से थोडा दूर,
देखा था उसने मशरूफ लोगों को ज्ञान के संग,
ठान लिया उसने भी लोगो के काम आने का,
खाली पन्नो को ज्ञान की बातो से रोशन करने का,
आरंभ कर के कार्य का, करते करते अनुभव हुआ,
इतनी भी समझदारी अच्छी नहीं,
की हर खाली पन्नों में भर ली जाए ज्ञान की बाते,
इतनी समझदारी नहीं अच्छी की किसी के सपनो को आकार ना दे सको,
महत्त्व जब समझा अपना फिर पहेचान बनाई अपनी,
दिल की आवाज कलम की साथी,
तुम्हारी और सिर्फ तुम्हारी डायरी ।-
I never invite you, but you always come like a friend.
Sometimes it's good but over is always harmful.
What I do, you don't listen to me.
So it's the only option left to choose bravery for you dear fears.
I might make mistakes, i might fail but I'm learning .
So Brave enough to face it & do best then leave the result for destiny.
And next time when you come, come with some calmness .
So we can talk & drink tea in the evening.-
स्याही से कुछ ख्वाईश लिख आई हूं ,
हर पहर को अपने कार्य सूचि में बाट आई हूं ,
मिल सके एक अलग पहेचान इस लिए अपना नाम लिख आई हूं।
हुनर को अपने कागज़ में अंकित कर आई हूं,
चंद शब्दों से में अपनी कहानी लिख आई हूं,
मिल सके एक अलग पहेचान इस लिए अपना नाम लिख आई हूं।
तकदीर को अपनी मेहनत से दोस्ती करवा के आई हूं,
ईश्वर से थोड़ी अर्चना भी कर आई हूं,
मिल सके एक अलग पहेचान इस लिए अपना नाम लिख आई हूं।-
कुछ सीखने का जस्बा रखते हुए,
काबिलियत को जिसने बढ़ाया है,
सुनहरे कुछ पल पाने को, अंधेरे से जो गुजरा हो,
अलग अलग कठिनाई से जो डगमगाया नहीं,
मेहनत का जिसने हाथ है थामा,
एक दिन तो पहुंच जाना ही है मुझ तक,
क्योंकि में "मंज़िल" हूं,
मिलती उनको जिसने कभी हौसला नहीं छोड़ा।-