भगवान ने दुनिया बनाई कितनी सूंदर है ,
कितने खूबसूरत रंग भरे इसके अंदर है।
लाल, पिला , निला , गुलाबी,
लगे जैसे कोई कहानी सुहानी!
और हम इंसान घमंड करते रहे हमारी रचना पर
भूल गए कि मिला है हमे यह सब भगवान की अर्चना कर!
भगवान ने ये दुनिया बनाई कितनी सूंदर है!!— % &-
Kabhi kabhi bina soche bhi
Kuch kaam bahut ache ho jate hai
Aur kabhi kabhi sab kuch sochke rakhne par bhi
Kuch kaam me kami reh hi jaati hai !!!!— % &-
_________ makes a human from
a structure called human body — % &-
Passion makes a human from
a structure called human body — % &-
तू आगे तो बढ़ नज़रे उठाकर देख
एक तू ही थमा सा है!
ऊपर आसमान में बादल बढ़ रहे है,
पंछी उड़ रहे है, नीचे जमीन पर हर कोई बढ़ रहा है,
धरती नियमित घूम रही है,
समय थमा नही है!
मंज़िल ना पाने के डर से
तू चलना नही छोड़ सकता।
तू आगे बढ़ कर तो देख,
क्या पता सफलता तेरे चलने का इंतज़ार में खड़ी हो!
देख ज़रा समय की रफ्तार को
तू यह पड़ता ही रह गया
और तेरे सर के ऊपर वाला बादल
पता नही कहा चला गया !
तू हिम्मत जुटा,कदम बढ़ा,
चलता बन ,फतेह तेरी ही होगी!!
— % &-
गुरु आप ही है ज्ञान सागर
आप ही है नाविक
मेरी जीवन नैया का
आप ही है आधार
ऐसे गुरु को शत शत नमन मेरा
और दिल से आभार
-
जीत मंज़िल पर आकर ठहर नहीं जाती,
मेहनत करने वालो की कभी हार नही होती,
सफलता भी उनसे ज्यादा दूर नही रह पाती ।
मंज़िल नहीं, सफलता ही असली जीत कहलाती।
#VICTORYDOESN'T MEANDESTINATION✌️🤘🤘🙏🙌-
Never retire by life ..........
Even after
Retiring from work🤗🙃-
Ya, practice makes man perfect...
BUT
Practice without learning makes no good,
SO,
Practice with learning makes a man perfect 😇💁♀️-