मिट्टी दी खुशबू और पानी दा रंग ।
जिंदगी भर का है ये तेरा मेरा संग ।।-
My Hashtag : #bb_mevada 👻
Software Engineer 🙌💻
Tech Youtu... read more
देख रहा था वो आसमान, जहाँ थे लाखो सितारे ।
शायद वो ही थे, जहाँ कुछ अच्छे पल गुजारे ।।
-
अंधकार मेरे भाई बस यही तक था तेरा SCOPE
क्योकि ईस उजाले ने बढ़ादी है मेरी HOPE-
जिंदगी के सफर की ये अनोखी कहानी है ।
बिन कहे सब कह गयी एसी कलम की जुबानी है ।।-
बारिश की ये खुशबु बड़ी हसीन लगती है ।
ईसे महसूस करने पे सृष्टि दिलनशी लगती है ।।-
उम्र मेरी ज्यादा तो हुई नही,
फिर क्यों में ईतना बहक जाता हूं ? 😮
अंजान गली को देखते ही,
पता नही क्यों में सीधे रास्ते से भटक जाता हूं ? 😂-
ए इँसान आखिर क्यों है तू इतना अभिमानी ?
ज्ञान इतना पाके भी क्यों बन बैठा है तू अज्ञानी ?
मनमानी करते करते बीत चुकी है तेरी सारी जवानी ।
फिर भी तेरी आश है की सुने सब तेरी ही जुबानी ।।
वक्त मिला था तुजे जिसमे थी तुजे शोहरत कमानी ।
उस वक्त को बहाया ऐसे जैसे हो नाली का गंदा पानी ।।
याद रख की तू माँ बाप की है एक अनमोल निशानी ।
कम से कम अब तो छोड़ दे तू अपनी आदत पुरानी ।।
जा और जाके सुन ले तू माँ बाप की जीवन कहानी ।
शायद उसी से हो जाए तेरे अभिमान की नीलामी ।।-
अब तो मेरा हर गम मुझे सिर्फ तुम्हे कहना है ।
अब इन तन्हाईयो में मुझे नही रहना है ।।
अब मुझे अकेले इतना दर्द नही सहना है ।
अब तो मेरा हर गम मुझे सिर्फ तुम्हें कहना है ।।-
ख्वाब मेरा कह रहा,
मुझे पाने की औकात नही है तेरी...
लेकिन,
महेनत मेरी कह रही,
सब्र रख क्योंकि अगली बारी है तेरी...-