दिल हमेशा तुमसे पूछता रहेगा, क्या था उसमे ऐसा जो हमसे बेवफाई करदी
ख्वाब जो देखे वो अधूरे रह गए , लम्हों में रुसवाई भरदी
कुछ तो बात होगी उसमे , जो तुमने मेरी चाहत को नजरंदाज किया
आज भी तेरे ख्वाब है निंदो में , बस हमने देखने से मनाई करदी।-
रातें बर्बाद करती हूं अपनी ,
जब भी वो दिल दुखाता है ।
ऐसा ही है वो ऐसा ही रहेगा,
अपने बारे में बताता है ।
एक बात बताओ यारो ,
दिल तोड़ना क्या उसी को आता है।
हम कुछ नही थे उसके ,जो बस
टूटे दिल से रोता वो हमें छोड़ जाता है।
-
किसे छीन के खुश हो रहे हो मुझसे ,
वो जो मेरा कभी था ही नही 😀😂
और अगर मेरा था तो तुम छीन के खुश क्यों हो
आने वाले कल से डर नहीं लगता क्या 🤔-
सोचती हूं कि उसे भूल जाऊं
उसकी यादों से इतनी दूर जाऊं
वो चाहकर भी मुझे ढूंढ ना सके
इस कदर उसको भूल जाऊं-
जब तक जी रही हूं ये दुआ करती हूं।
तू हर रोज मरे मैं जिस तरह मरती हूं ।-
जो निभा नही सकती वो वादा नहीं करती हूं,
बातें औकात से ज्यादा नहीं करती हूं।
आसमान को छूने की चाहत तो है ,
लेकिन किसी को गिराने का इरादा नहीं रखती हूं।-
कोई ऐसा हो जो अपना हो सच्चा हो ।
जो सुने हर मन की बात मेरे कहे बिना
जो ले जाए मुझे साथ में अपनी दुनिया ।
फिर घूमे मेरी दुनिया भी मेरी ख्वाहिश के साथ।
कोई हो अपना अपने दिल के साथ ।
कोई तो हो सिर्फ़ मेरा अपना ।-
वक़्त -
वो चीज जिसके साथ सब बदल जाए।
रिश्ते , इंसान , हैसियत और औकात ।-
इतना बड़ा मजाक होते है रिश्ते , तो इन्हे बनाया ही क्यों जाता है।
-