Bhav Mala   (भावमाला)
561 Followers · 368 Following

read more
Joined 8 April 2021


read more
Joined 8 April 2021
15 MAY 2021 AT 17:45

सुना है आज वो कुछ लोग भी 'विश्व परिवार दिवस' की मंगलकामनाएं दे रहे हैं जो अपनी जिंदगी को मजे से जीने के लिए अपने माँ-बाप को वृद्धाश्रम में छोड़ कर आ गए थे!

-


7 AUG 2021 AT 8:50

"प्रत्येक शिशु यह संदेश लेकर आता है कि ईश्वर अभी मनुष्यों से निराश नहीं हुआ है।"

- रबीन्द्रनाथ टैगोर

-


4 AUG 2021 AT 21:10

वक्त, वक्त आने पर
सब दिखा देता है और
सब सिखा देता है।

-


20 JUN 2021 AT 12:30

महंगी बड़ी गाड़ियों में दुनिया की सैर करना भी वो सुख नहीं दे सकेगा मुझे जो सुख बचपन में पापा को घोड़ा बना उनकी कमर पर बैठ घर के छोटे से कमरे में घूमने से मिलता था 💞💫😍

-


17 JUN 2021 AT 12:45

कतई आसान नहीं है ईमानदार समाज सुधारक होना
ताकतवर लोगों के साथ-साथ अपने लालच से बचाना पड़ता है खुद को कदम-कदम पर।

-


28 MAY 2021 AT 14:53

मौत तो पहले भी अचानक से बिन बताये ही आती थी,
अब फर्क इतना है बस कि लोग जिंदगी की परवाह कर मौत से डरने लगे हैं!

-


25 MAY 2021 AT 22:24

आसान है दूसरों को खुश करना
कठिन है खुद को खुश कर पाना

-


24 MAY 2021 AT 11:44

हाँ तुम्हारी मुस्कुराहट खूबसूरत है
लेकिन उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत है प्यार भरे तुम्हारे मीठे से एहसास 💞🥀

-


24 MAY 2021 AT 11:19

समझदारों से भरी महफिल में अकेला मैं नासमझ था
और शायद सबसे ज्यादा खुश भी!

-


22 MAY 2021 AT 21:20

देखना पड़ता है अपने शुभचिंतकों के सिर कलम होते अपनी आँखों के सामने, यूँ ही नहीं कोई 'राजा' युद्ध में विजयी हो जाता।

-


Fetching Bhav Mala Quotes