सुना है आज वो कुछ लोग भी 'विश्व परिवार दिवस' की मंगलकामनाएं दे रहे हैं जो अपनी जिंदगी को मजे से जीने के लिए अपने माँ-बाप को वृद्धाश्रम में छोड़ कर आ गए थे!
-
फॉलो कर... read more
"प्रत्येक शिशु यह संदेश लेकर आता है कि ईश्वर अभी मनुष्यों से निराश नहीं हुआ है।"
- रबीन्द्रनाथ टैगोर-
महंगी बड़ी गाड़ियों में दुनिया की सैर करना भी वो सुख नहीं दे सकेगा मुझे जो सुख बचपन में पापा को घोड़ा बना उनकी कमर पर बैठ घर के छोटे से कमरे में घूमने से मिलता था 💞💫😍
-
कतई आसान नहीं है ईमानदार समाज सुधारक होना
ताकतवर लोगों के साथ-साथ अपने लालच से बचाना पड़ता है खुद को कदम-कदम पर।-
मौत तो पहले भी अचानक से बिन बताये ही आती थी,
अब फर्क इतना है बस कि लोग जिंदगी की परवाह कर मौत से डरने लगे हैं!-
हाँ तुम्हारी मुस्कुराहट खूबसूरत है
लेकिन उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत है प्यार भरे तुम्हारे मीठे से एहसास 💞🥀-
समझदारों से भरी महफिल में अकेला मैं नासमझ था
और शायद सबसे ज्यादा खुश भी!-
देखना पड़ता है अपने शुभचिंतकों के सिर कलम होते अपनी आँखों के सामने, यूँ ही नहीं कोई 'राजा' युद्ध में विजयी हो जाता।
-