bhau thakur  
25 Followers · 21 Following

read more
Joined 25 March 2020


read more
Joined 25 March 2020
9 JUL 2023 AT 0:26

इशक विशक से मतलब नही तुम्हारे मुझे
मुझे जवाब चाहिए मेरे सवाल का
बदल गए तुम तो कोई गिला नही
क्योंकि अब मैं भी बदलूंगा
और मेरा रंग होगा कमाल का

-


19 JUN 2022 AT 13:26

एक ऐसा समय आएगा जब जमाना रूठेगा
हर एक शख्स तुम्हारा है कहकर तुमको ही लूटेगा
और जिस पर होगा सबसे जादा ऐतबार भरोसा और प्यार तुम्हे
उसका भी तुमसे मन भरेगा और दूर जाने का बहाना ढूढ़ेगा

-


15 MAY 2022 AT 3:05

कल की बात है मैं बहुत तड़प गया
थी वो पास मेरे पर लगा बिछड़ गया
उसकी गलती नही वो तो बस रात में सो रही थी
और बस उसके इन्तेजार में मेरा सारा वक्त गुजर गया

-


16 APR 2022 AT 22:28

दिखावटी की मोहब्बत में
न जाने कैसे सबका साथ छूटा
गैरो से कैसा गिला सिकवा करे
जब अपनो ने ही जी भर के लुटा

-


3 APR 2022 AT 14:38

बेवजह की दूरियों से हम नही डरेंगे
जमाना कुछ भी बोले हर शख्स से लड़ेंगे
पता है मुक्कमल नही होगी मोहब्बत तेरी
सच जानकर भी तुझसे ही इश्क करेंगे

-


2 APR 2022 AT 12:15

ऐ मेरे दोस्त तेरा साथ कभी नही छोड़ेंगे
दर्द हो या खुशी तेरे साथ ही झूमेंगे
साथ में तेरे हम नई ऊंचाइयों को छुएंगे
आसमान को जमीन से नही उड़कर चूमेंगे

-


2 APR 2022 AT 11:30

जो दुसरो को अपना बताते है हम

-


1 APR 2022 AT 0:04

मैंने पढ़ा इस नए दौर को इश्क के अखबार में
जहां लोग ढूढ़ रहे थे इश्क अब अमीरो के दरबार में
बरसो की मोहब्बत आज-कल कहां देखने मिलती है
जनाब
मोहब्बत तो अब यूँ ही बिक जाते है बाजार में

-


8 MAR 2022 AT 23:11

क्या सच मे ये तुम हो

-


22 FEB 2022 AT 21:13

क्यों आये पास हमारे जब जाना ही था
क्यों पहले हसाया हमको जब रुलाना ही था
पता न था यूँ हमको जाओगी तुम छोड़कर अकेले
क्यों किया दोस्ती हमसे जब निभाना ही नही था — % &

-


Fetching bhau thakur Quotes