Bahaane aur bhi hote jo zindagi k liye!
Hum ek baar teri aarzoo bhi kho dete!!-
हम यूँ ही वकालत फ़कीरी की नही किया करते।Follow on Insta:-... read more
Tadap hi tadap reh gayi sirf baki!
Ye kya le liya mere pahloo se tune!!-
कुछ चीजें अपनी अपूर्णता में बेहद खूबसूरत होती हैं...
जैसे ढलता सूरज, टूटता तारा, अधूरा चांद...💜-
जिंदगी में कुछ अरमान बारिश की बूंदों की तरह होते है जिन्हें छूने की चाहत में हथेलियाँ तो भीग जाती है मगर हाथ हमेशा खाली रह जाते हैं !
-
कुछ व्यक्ति....
और कुछ वस्तुएँ...
हमें बहुत प्रिय होती हैं...
इतनी अधिक प्रिय...
कि यदि वो हमारी अनुपस्थिति में भी टूटें...
तो उनके टूटने की आवाज़ हम तक आती है....-
तुम तो वक़्त से भी तेज बदल गए
मेरे बुरे दिन आने का इंतजार तो करते..-
आएं हैं जिस मक़ाम से उसका पता न पूछ.....!
दीवानगी सफर की पूछ मगर रास्ता न पूछ.....!!-
आज तक रखे हैं पछतावे की अलमारी में,
एक दो वादे जो दोनों से निभाये ना गए…-
तेरी यादों के बहते अश्क
मेरी आँखों से पुछते हैं
हर लम्हा यही
कि मैं मोहब्बत हूँ तो
मिला क्यों नहीं और
मिला तो मोहब्बत हुआ
क्यों नहीं...-