गर जो हो दूर जाने का ख़याल,तो पहले ही बता देना
गर जो हों मन में गैर ख़याल, तो पहले ही बता देना
गर जो हो बेरुखी का ख़याल , तो पहले ही बता देना
मनःस्थिति को साफ कर देना, जो भी हो पहले तो बता ही देना।-
कितनी दूर हो तुम की अब तो यादों में भी तुम्हारा ज़िक्र नहीं,
कितनी दूर हो तुम की अब तो निगाहों में भी तुम्हारा ज़िक्र नहीं,
कितनी दूर हो तुम की अब तो तुम्हारी कोई खबर नहीं
कितनी दूर हो तुम की हमें तुम्हारी कोई फिक्र नहीं,
की कितनी दूर हो तुम ,कितनी दूर हो तुम।-
मैने तुम्हे ख़ास समझा, मेरा यकीन करो
मैने तुम्हे अपना समझा, मेरा यकीन करो
मैने तुम पर भरोसा किया , मेरा यकीन करो
लेकिन तुमने किसी और पर भरोसा किया, मेरा यकीन तो करो।-
वो एहसास जो हमें था, अगर वो तुम्हे भी होता
तो शायद आज हमें ,ये एहसास नहीं होता।-
न जाने हमारी कौन सी आदत उन्हें इतनी बुरी लगी,
कि हम उनकी सबसे बुरी आदतों में से एक हो गए।-
Agar tumne mere liye ek qatra bhi bahaya hai toh jab bhi mauka Mila kam se kam Daria toh wapas karunga hi...
-
वफादारी तो हमने उनसे अपने लिए मांगी थी,लेकिन वो किसी और के लिए हो गए।
-