अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे,
तेरी मर्जी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे!
माना आपका मन नहीं है हमसे बात करने का,
पर यह हम अपने दिल को समझाये कैसे!-
Student
Writing is not my profession
Writing in my love ❤️
हम नीम भी है और शहद भी है
बस.....
जायका आपके व्यवहार पर निर्भर करता है-
चलो ज़िन्दगी को एक नया मोड़ देते है,
जो हमको याद नही करते उनको छोड़ देते है!!-
झूठों के बीच एक सच बोल बैठी,
वो नमक के शहर जैसा और मैं दिल खोल बैठी!!-
पैसे में पावर तो बहुत होती है साहब,
पर दिल का सौदा तो दिल से होता है!
वो पहले की बात थी ज़ब दिल का सौदा दिल से होता था,
आज तो दिल का सौदा भी पैसे और दिमाग़ से होता है!!-
कभी शब्द साथ नही देते, कभी वक़्त साथ नहीं देता
ज़ब दोनो साथ देते है, तब नसीब साथ नही देता
यह कैसी मुश्किल में आ गयी हूं मैं, कभी तुम साथ नहीं देते कभी हम साथ नहीं दे पाते !!-
उनकी आदत कुछ इस तरह लगी हमको
वो बात ना करे तो आता है गुस्सा हमको
ना चाहते हुए भी हो ही गयी मोहब्बत उनसे हमको
अब क्या करे ठाकुर जी ये बता दो आप हमको-
अपना ख्याल अपनी फिक्र कहां है तुम्हें
मिलेगा दर्द फिर भी जाने की चहां है तुम्हें
पता है मिलेगा दर्द हमें पर हमदर्द के हारे है,
ख्याल फ़िक्र का क्या फायदा......
जब हमदर्द ने घुपे खंजर हमारे है-
चिंता और चिता में बस
एक बिंदु का फर्क है
बिंदु हटते ही
चिंता कब चिता बन गई
पता ही नहीं चला-