Bhãrti Sãhu   (Bharti sahu)
1.0k Followers · 6 Following

Wish me on 7 December 🎂🎂
Joined 20 July 2019


Wish me on 7 December 🎂🎂
Joined 20 July 2019
15 MAR AT 22:29

तेरा रंग जो मुझ पर चढ़ा है,
वो कभी उतरता नहीं,
चाहे जितना भी देख लूँ तुझे,
पर मेरा मन भरता नहीं।

जब जाती हूँ तुम्हारे पास,
तो वापस आने को मन करता नहीं,
जब सामने हो तुम,
मेरा मन ठहरता नहीं।

-


15 MAR AT 19:09

मैं रूठी तो तुम भी रूठ गए,
अब मुझे मनाएगा कौन?

जो हँसी थी मेरी तेरी वजह से,
अब मुझे हँसाएगा कौन?

मेरे चुप होने से तुम खामोश हो गये ,
अब प्यार जताएगा कौन?

मैं रूठी तो तुम भी रूठ गए,
अब मुझे मनाएगा कौन?

-


1 JAN AT 8:08

राधा के प्यार का संदेश, कृष्ण के नाम का विश्वास,
नववर्ष में हो हर दिन, बस प्रेम और उल्लास।

-


1 JAN AT 8:07

राधा के प्रेम से सजे नववर्ष का हो आरंभ,
भक्ति और स्नेह से खिल उठे जीवन का हर अंग।

यमुना किनारे गूंजे बंसी की मधुर संग,
राधा के नाम से रंग जाए हर उमंग।

हर दिल में प्रेम और समर्पण का हो रंग,
नववर्ष की शुरुआत में राधा बने संग।

जहां राधा के चरणों में हो जीवन का आरंभ,
वहीं सजे खुशियों से हर जीवन का अंग

-


16 NOV 2024 AT 21:37

तुम बीज, मैं मामूली सी मिट्टी प्रिये,
दोनों मिले तो जीवन की सृष्टि प्रिये।

-


23 NOV 2023 AT 22:14


छीन गई मासूमियत,
जब समझदारी आ गई।

मिटा दी गई ख्वाहिशें,
जब जिम्मेदारी आ गई ।

और जब सीख गये खुद्दारी,
तब दुनियादारी आ गई ।।

-


29 JAN 2022 AT 9:09

अच्छा लगता है मुझे पढ़ना,तुम मेरे बारे में भी लिखा करो।
अरसा हो गया है तुम्हे देखे , तुम मेरी गली में दिखा करो।

-


18 OCT 2021 AT 16:14

छान आये सारे बगीचे में ,मगर उनकी पसंद का फूल न मिला,
देख आये पुरी दुनिया में , मगर उन सा कोई मशगूल न मिला।

-


21 JAN 2021 AT 15:44

हर कोई देखना चाहता है उसे मानो वो महल- ए -ताज हो,,
इसीलिए छिपा रखा है मैने उसे ,जैसे वो कोई गहरा राज़ हो।

-


6 MAY 2020 AT 7:42

जिंदगी में सुख एवं दुःख मौसम की तरह होते हैं,,,
अर्थात अस्थायी ।
अगर सुख है तो कुछ समय के लिये, एवं दुख है तो उसका अंत भी निश्चित है ।

-


Fetching Bhãrti Sãhu Quotes