जब भी विश्वास करती हु
हर बार टूटती हु
फिर भी अच्छा समझने की
गलती हर बार करती हु
हर बार आंसुओं से
सीखती हु
टूटना नहीं है
लेकिन हर बार
हार जाती हु-
.
.
.
.
♥️Silent... read more
मुश्किल वक्त भी है
और हालत भी मुश्किल है
पर सब्र है मुझे
क्योंकि अगर देने की उम्मीद है उसको
चाहकर भी की छीन नहीं सकता है
इस मुश्किल वक्त में लाया है वो
शिव अच्छा ही करेंगे.......-
ज़िन्दगी की योजना कितनी भी बना ले
होता वही है जो रब चाहता है...............-
वो वापस आया है जिंदगी में
डर भी है
वो वापस अकेला छोड़ जाएगा ..........-
मेरी ज़िन्दगी का हीरो वही रहेगा पर अफसोस इस बात का है मैं उसकी जिंदगी की विलेन रहूंगी.....🥺
-
प्यार में भी शर्ते होती हैं क्या
उसे भूल कर आगे बढ़ना भी होता है क्या
क्या दिल का दर्द बया भी करना होता है क्या
क्या आंसुओं को भी रोकना होता है क्या
हर कहानी का अंत दर्द भरा ही होता हैं क्या......
-
आज का सच.................
हर मुस्कुराने वाला चेहरा
आज उदास है
हर वो इंसान जो दूसरों
के दर्द को समझता है
वो आज अकेला है.....
हर वो इंसान जो दूसरों पर भरोसा करता है
आज उसका इस्तेमाल होता है
आज दिल की सुनने वाले लोगों का
दिमाग की सुनने वाला लोग
का सिर्फ एक entertainment & experiment task है........✨
-
My story............
मैने टूटते हुए तारा देखा
सोचा कुछ मांगू लु
पर आंखे बंद की
तेरा चेहरा नजर आया
में कुछ मांगना भूल कर
तेरे चेहरे में खो गई और फिर कुछ
देर बाद
न तारा नजर आया
न तेरा चेहरा .......🥺-
हर अधूरे इश्क की कुछ दास्तां होती है
मेरा तो इश्क अधूरा है या में अधूरी हु
इस दस्ता का ख्याल अधूरा है............-
hey albertross you know that you are my heart' beat but when you appear on my eye's my heart' is locked ...💓
-