Bharti Pandya 01   (✨ Bharti pandya✨)
145 Followers · 11 Following

read more
Joined 11 October 2020


read more
Joined 11 October 2020
22 JUL AT 21:45

जब भी विश्वास करती हु
हर बार टूटती हु
फिर भी अच्छा समझने की
गलती हर बार करती हु
हर बार आंसुओं से
सीखती हु
टूटना नहीं है
लेकिन हर बार
हार जाती हु

-


20 APR AT 21:15

मुश्किल वक्त भी है
और हालत भी मुश्किल है
पर सब्र है मुझे
क्योंकि अगर देने की उम्मीद है उसको
चाहकर भी की छीन नहीं सकता है
इस मुश्किल वक्त में लाया है वो
शिव अच्छा ही करेंगे.......

-


17 APR AT 22:06

ज़िन्दगी की योजना कितनी भी बना ले
होता वही है जो रब चाहता है...............

-


17 APR AT 21:57

वो वापस आया है जिंदगी में
डर भी है
वो वापस अकेला छोड़ जाएगा ..........

-


19 JAN AT 18:06

मेरी ज़िन्दगी का हीरो वही रहेगा पर अफसोस इस बात का है मैं उसकी जिंदगी की विलेन रहूंगी.....🥺

-


15 JAN AT 21:30

प्यार में भी शर्ते होती हैं क्या
उसे भूल कर आगे बढ़ना भी होता है क्या
क्या दिल का दर्द बया भी करना होता है क्या
क्या आंसुओं को भी रोकना होता है क्या
हर कहानी का अंत दर्द भरा ही होता हैं क्या......

-


11 JAN AT 21:34

आज का सच.................
हर मुस्कुराने वाला चेहरा
आज उदास है
हर वो इंसान जो दूसरों
के दर्द को समझता है
वो आज अकेला है.....
हर वो इंसान जो दूसरों पर भरोसा करता है
आज उसका इस्तेमाल होता है
आज दिल की सुनने वाले लोगों का
दिमाग की सुनने वाला लोग
का सिर्फ एक entertainment & experiment task है........✨

-


10 JAN AT 19:11

My story............
मैने टूटते हुए तारा देखा
सोचा कुछ मांगू लु
पर आंखे बंद की
तेरा चेहरा नजर आया
में कुछ मांगना भूल कर
तेरे चेहरे में खो गई और फिर कुछ
देर बाद
न तारा नजर आया
न तेरा चेहरा .......🥺

-


9 JAN AT 19:31

हर अधूरे इश्क की कुछ दास्तां होती है
मेरा तो इश्क अधूरा है या में अधूरी हु
इस दस्ता का ख्याल अधूरा है............

-


8 JAN AT 18:32

hey albertross you know that you are my heart' beat but when you appear on my eye's my heart' is locked ...💓

-


Fetching Bharti Pandya 01 Quotes