मुश्किल वक्त भी है
और हालत भी मुश्किल है
पर सब्र है मुझे
क्योंकि अगर देने की उम्मीद है उसको
चाहकर भी की छीन नहीं सकता है
इस मुश्किल वक्त में लाया है वो
शिव अच्छा ही करेंगे.......-
.
.
.
.
♥️Silent... read more
ज़िन्दगी की योजना कितनी भी बना ले
होता वही है जो रब चाहता है...............-
वो वापस आया है जिंदगी में
डर भी है
वो वापस अकेला छोड़ जाएगा ..........-
मेरी ज़िन्दगी का हीरो वही रहेगा पर अफसोस इस बात का है मैं उसकी जिंदगी की विलेन रहूंगी.....🥺
-
प्यार में भी शर्ते होती हैं क्या
उसे भूल कर आगे बढ़ना भी होता है क्या
क्या दिल का दर्द बया भी करना होता है क्या
क्या आंसुओं को भी रोकना होता है क्या
हर कहानी का अंत दर्द भरा ही होता हैं क्या......
-
आज का सच.................
हर मुस्कुराने वाला चेहरा
आज उदास है
हर वो इंसान जो दूसरों
के दर्द को समझता है
वो आज अकेला है.....
हर वो इंसान जो दूसरों पर भरोसा करता है
आज उसका इस्तेमाल होता है
आज दिल की सुनने वाले लोगों का
दिमाग की सुनने वाला लोग
का सिर्फ एक entertainment & experiment task है........✨
-
My story............
मैने टूटते हुए तारा देखा
सोचा कुछ मांगू लु
पर आंखे बंद की
तेरा चेहरा नजर आया
में कुछ मांगना भूल कर
तेरे चेहरे में खो गई और फिर कुछ
देर बाद
न तारा नजर आया
न तेरा चेहरा .......🥺-
हर अधूरे इश्क की कुछ दास्तां होती है
मेरा तो इश्क अधूरा है या में अधूरी हु
इस दस्ता का ख्याल अधूरा है............-
hey albertross you know that you are my heart' beat but when you appear on my eye's my heart' is locked ...💓
-
my pure heart and soul always cry for that' humans cannot understand my efforts and my feelings nd that's why I am regret why are I am this person who always thinks about others happiness 🫣
-