अब तेरी क्या तारीफ़ करूँ,
तू रात का जगमगाता तारा है।
खोये हुए नाविक के लिए तू,
समंदर का एक शाँत किनारा है।-
Why everybody hates me?
But still I love everyone,
Why nobody cares me?
But still I care about everyone,
This world is awful,
But still I'm happy
Why is it so?
But still who cares!!!-
माँ
तुम ही मुझको इस दुनिया में लाई,
तुमने ही मुझको पहली बोली सिखाई,
तुम्हारे आँचल में मैं पला बढ़ा,
तुमसे ही मैंने अपना पहला अक्षर पढ़ा,
तुमने ही मुझको समझना सिखाया,
हर पक्ष का सच्चा आईना दिखाया,
हर पल है तुमने मुझे सब कुछ दिया,
वापस कभी कुछ नही लिया,
तुम्हारे उपकार अमूल्य हैं,
उसका कुछ भी तुल्य नही,
बदले में अभी, सिर्फ एक ही चीज़ दे रहा हूँ,
धन्यवाद!!!, हर एक चीज़ के लिए।-
तुम्हारी यादों में खोए हुए बीत गयी हैं सदियाँ,
जिस क़दर खो जाती हैं समन्दर में नदियाँ।-
प्रताड़ना
वो भावनाओं से लबालब एक घड़ा है
डगमगाती राहों पर मुश्किल से खड़ा है,
ज़रा सी ठोकर लगी नहीं कि छलक गया
उसको देख ख़ुदा भी बिलख गया,
इस ज़ालिम दुनिया में वो अपनी पहचान खोजता
क्या कोई ऐसा नहीं जो उसके दर्द के बारे में सोचता,
किसी ने कोई कसर न छोड़ी
जब तक उसने ये दुनिया न छोड़ी,
अब आ गये थे लोग कंधा देने
किसी ने पूछ लिया, क्यों नही दिए तुम सब ने उसको जीने,
मुँह छिपा कर चले गए सब
किसी को कुछ फर्क नहीं पड़ता अब।-
The world has changed so drastically,
That whenever you try to do something adequately,
They just ruin your attempts so perfectly,
And you ended up doing everything sarcastically.
-
Me: When I suddenly started posting quotes and poetry.😃
My friends be like:-
अरे भई, ये तो उसकी ज़िद थी इसीलिए जाने दिया,
मोहब्बत होती तो, ऐसे ज़िद ना करती।-