Bharat Aggarwal   (Bharat aggarwal)
50 Followers · 14 Following

Insta :- @bharataggarwal017
Joined 4 December 2018


Insta :- @bharataggarwal017
Joined 4 December 2018
26 FEB 2021 AT 11:53

Aaj Phir Ek Baar Yeh Dil Pighal Gaya,
Tumhe Dubara Dekhne Ke Liye Yeh Dil Phir Machal Gaya,
Tumne Nazare Utha Kar Nazakat Se Kya Dekha,
Tumhe Dekh Ek Baar Phir Yeh Pighal Gaya..!!♥️

-


3 FEB 2021 AT 12:27

मेहनत जारी है,
अभी थका थोड़ी हूं,
सबको पसंद आ जाऊं,
पैसा थोड़ी हूं..!!

-


12 DEC 2020 AT 6:56

के मिल जाए सब कुछ मुझे बिना मांगे,
कोई ऐसी दुआ देकर चला गया,
इस दुआ का क्या करूंगा यारो,
मुझे तो वो चाहिए था जो यह दुआ देकर चला गया..!🥀

-


12 DEC 2020 AT 0:16

इतनी कस्मे ना खाओ घबरा कर,
जाओ हम ऐतबार करते हैं,
अब भी आजाओ कुछ नहीं बिगड़ा,
हम आज भी तुम्हारा इंतज़ार करते हैं..!!💔🥀

-


8 OCT 2020 AT 0:45

हर रात रो-रो के उसे भूलाने लगे,
आसुओं में उनके प्यार को बहाने लगे,
रोये हम तो वो और भी ज्यादा याद आने लगे..!!💔🥀

-


29 SEP 2020 AT 23:10

आज सुबह चांद आया मेरे घर,
तेरी शिकायत लेकर,
कि तारे सारे टूट जाते है तुझे देख कर,
परेशान था वो,
इसीलिए मैने उसे यह नहीं बताया,
की कल आसमान भी आया था,
यही शिकायत लेकर..!!❤️

-


29 SEP 2020 AT 22:38

नफ़रत है मुझे उन रास्तों से,
जहां मैने तेरे साथ यादे बनाई थी,
अब मन नहीं करता उन रास्तों पर जाने का,
जहां मेरी आंखे रोई थी,
जहां मेरी आंखे रोई थी..!!💔

-


29 SEP 2020 AT 22:34

गलती और गुनाह में बस इतना सा फर्क है,
उसने मुझे चाहा उसकी गलती थी,
मगर मैने उसे चाहा वो गुनाह था..!!💔

-


15 SEP 2020 AT 22:25

रखा करो थोड़ी नज़दीकियां,
ज़िंदगी का कोई भरोसा नहीं,

फिर कहोगे चला गया,
और बताया भी नहीं..!!💔

-


15 SEP 2020 AT 22:21

खुद खुशी की हिम्मत नही है मुझमें,

बस दुआ है कोई हादसा हो जाए..!!

-


Fetching Bharat Aggarwal Quotes