होली.... होली.... होली * ●^
आसमान टेसू हुआ, धरती सब पुख़राज;
मन सारा केसर हुआ, तन सारा ऋतुराज..
रंग-रंग राधा हुयीं, कान्हा हुए गुलाल;
बृज क्षेत्र सब होली हुआ, बृजवासी रचें धमाल...
होली राधा - श्याम की, और न होली कोय;
जो मन राचे प्रेम रंग, फ़िर रंग चढ़े न कोय .!
आशाओं की नववधू सजी, आंगन सुख की रंगोली हो ।
सिर पर ईश्वर का वरद हस्त, माथे पर यश की रोली हो ।।
अंतर्मन से करूं प्रार्थना, शुभ मंगलमय होली हो ।।
Happy Holi
-
#A book lover by heart,fond of music,gardening .
#A keen lo... read more
आसमान टेसू हुआ, धरती सब पुख़राज;
मन सारा केसर हुआ, तन सारा ऋतुराज..
रंग-रंग राधा हुयीं, कान्हा हुए गुलाल; बृज क्षेत्र सब होली हुआ, बृजवासी रचें धमाल...
होली राधा - श्याम की, और न होली कोय; जो मन राचे प्रेम रंग, फ़िर रंग चढ़े न कोय .!
आशाओं की नववधू सजी, आंगन सुख की रंगोली हो । सिर पर ईश्वर का वरद हस्त, माथे पर यश की रोली हो ।। अंतर्मन से करूं प्रार्थना, शुभ मंगलमय होली हो ।।
* आपके सब दुख, दर्द, कष्ट, रोग, दोष, शत्रुता, कटुता होलिका में * दहन हो जाएं और होली के रंगों की भांति आपके जीवन में सदैव खुशियों की बौछार होती रहे ।* आपको और आपके परिवार को रंगोत्सव पर्व होली की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ।
Bhanupriya Soni
-
परमपिता परमेश्वर आपको आज सुबह की पहली किरण से शुरु होने वाले नये साल 2023 में सुख , शांति, शक्ति, सम्पति, स्वरुप, शालीनता,संयम, सादगी, सफलता, समृध्दि, साधना, संस्कार, यश और बहुत अच्छा स्वास्थ्य दे। इन्ही शुभ कामनाओं के साथ आप और आपके परिवार को मेरी तरफ से नए साल 2023 की हार्दिक शुभ कामनाऐं। " नूतन वर्ष अभिनंदन ".🌺🌹🙏🌹
-
Year is growing
and what are you waiting for ?
Nay, Resolution not enough,
move one step ahead ,
grab your dreams,
live them.
Just do one thing plant some trees..
tree of determination, punctuality,
dedication, passion, innovation
trust me fruits will be in abundance
and year will be happiest.
Best wishes for New journey
#2023-
कोहरे में लिपटी हुई नूतन साल की भोर ,
आशा और उल्लास की किरणें लाएं।
साल नया हो ,हाल बयां हो,
बीते साल के अपनों के साथ नया जश्न मनाएं।।
नव वर्ष की शुभकामनाएं।।-
ज़माने में यूँ तो मिल जाते है ,हर मोड़ में नए मुक़ाम,
कुछ होते है पलों के साथी ,कही ठहर जाता है इंसान ।
-
भरा रहे समृद्धि कलश,
सदा पुलकित हो मन।
स्नेह संबंध बना रहे ,
यही है सच्चा धन।।
भगवान धन्वंतरि और कुबेर
आपके जीवन में स्वास्थ्य,सम्पन्नता भरें।
धनतेरस की अनंत शुभकामनाएं।-