With a deep sense of gratitude thanks a lot to all, for your wishes as it's not that easy to remember 15 Dec in this busy schedules. Every call and message means a lot.
-
एक बार तुम से प्रेम हुआ था है प्रियतम
अब न जाने फिर कब होगा-2
तुम थी मैं था और प्रेम था अब न जाने फिर यह कब होगा..
मेरे दिल मे वीणा अब तन्हाई की धुन बजाती हैं
अब न जाने मेरे मन का आधार क्या होगा-2
आँसू है सिसकियां है और तन्हाई अब न जाने यह कब तक होगा...
जिस से प्रेम किया उसी ने मेरे जीवन मे ऐसे कांटे संज्होये
कि मेरे प्रेम की चाँदनी कृषणपक्स कि मध्यरात्रि मे कहीं खो गयी, उनको जुगुनूओ की झलक मिले जिन्हें उनकी तलाश मुझे तो बस फिर एक बार अंधेरों मे खोई तेरे प्रेम की परछाई मिले
जहाँ तुम थी मैं था और प्रेम था अब न जाने फिर यह कब होगा..
अब रिमझिम के ऐसे गीत मेरे दोनों नयन गाये हाए
जैसे की सावन ही आया हो मेरी इन आँखो मे..
मेरा दिल भी भर गया हो ऐसे, जैसे भरता है बहता पानी कहीं सावन की रातों मे..
तेरी यादों का दीप जला फिर कहीं इन लहराती हुई घटाओ मे.. और जल करअब मैं फिर तेरे सपनों के सागर मे ऐसे डूबा जैसे बांसुरी डूबी हो खुद के ही रागों मे लेकिन अब जब आँखे खुलेगी
तब न जाने इस दिल का हाल फिर क्या होगा
यह सोचकर मेरे इंद्रधनुष से सतरंगी मन मे बजी बड़ी ही विकल धुनों की रागिनी लेकिन अब जब साँसे निकलेगी तब न जाने तेरे भी मन का हाल फिर क्या होगा...
-
क्षत्रिय सब बनना चाहते हैं लेकिन क्षत्रिय सिर्फ क्षत्रिय ही रहना चाहता है
क्षत्रिय बना नहीं जाता क्षत्रिय बस पैदा होते
क्षत्रिय उसकी संतान है जिसमें क्षत्राणी के जोहर की आग
और मर मिटे जो झुंझार बलिदानी उनके बहेते लहू की धारो का त्याग
अरे जिनकी तलवारों से गूंज उठा था-जिनकी तलवारों से गूंज उठा था हिंदुस्तान की पावन धरा का इतिहास
एक हो तो नाम बताओ दो हो तो तुम्हें बताऊं-एक हो तो नाम बताओ दो हो तो तुम्हें बताऊ
अरे विश्व गूंज रहा है-अरे विश्व गूंज रहा है
यह है क्षत्रिय होने का एहसास
तुम किसको इतिहास पढ़ाना चाहते हो जिससेखुद हैं इतिहास
-
My dear cigarette
Quiting you is like quitting partner of my life as you are the only one who always with me every time every moment every second of my life
You are the only one who always helped me enjoying my good and lovable moments but even though you never restraint me to be with you but you were the only true partner in this bumptious world.
When there was no one you are the only one
Whenever There Was Nobody you are the only buddy
Whenever there was darkness you lighted me up. .... To be continued
-
My dear cigarette
Quiting you is like quitting partner of my life as you are the only one who always with me every time every moment every second of my life
You are the only one who always helped me enjoying my good and lovable moments but even though you never restraint me to be with you but you were the only true partner in this bumptious world.
When there was no one you are the only one
Whenever There Was Nobody you are the only buddy
Whenever there was darkness you lighted me up. .... To be continued
-
मैं क्षत्रिय हूं
मैं अनंत कालों से सत्य के लिए लड़ता ही रहा हु
कभी राम बनकर लड़ा तो कभी कृष्ण बनकर खड़ा
कभी अर्जुन बनकर सत्य के युद्ध मै पड़ा तो कभी महाराणा
बनकर स्वाधिनता पर अडा
कभी युधिष्ठिर बनकर धर्म की रक्षा में खड़ा तो कभी सवाई बनकर मंदिरों की रक्षा में अड़ा
कभी खेत सिंह बनकर नमक से सस्ता खून करा तो कभी अमर सिंह बनकर क्षत्रियों का मान भरा
मेरी कहानी तो बस स्वाभिमान और स्वाधीनता की है
विश्व में मेरा साथ दिया वह तो बस क्षत्राणी है
जिसमें सती का सत्य और जोहर की वाणी है
वह और कोई नहीं बस क्षत्राणी है
मारे केसरिया री आन घणी है
क्योंकि जोहर किया क्षत्राणी है
-
जीवन में इतनी भी तन्हाई ना हो-जीवन में इतनी भी तन्हाई ना हो!!!!
की धीमी धीमी चलती हुई सांसों का भी शोर लगे....-
आज गम इस बात का है,आज गम किस बात का है
कल खुशी उस बात की थी, कल खुशी किस बात की थी
कल मेरे दिल में तेरे लिए एक मासूम सी हसरत थी
लेकिन मुझे क्या पता था-लेकिन मुझे क्या पता था ए जालिम तेरे दिल में मेरे लिए इतनी नफरत थी
मेरी मोहब्बत की रोशनी जल गई-मेरी मोहब्बत की रोशनी जल गई,
तू न जाने कितनी शिदत्तो से सवारी थी जो तेरे इश्क की चांदनी-तू न जाने कितनी शिदत्तो से सवारी थी जो तेरे इश्क की चांदनी
वह कुछ ही पलों में ही ढल गई
जिस मोहब्बत को धूप की-हसरत थी जिस मोहब्बत को धूप की हसरत थी
उसे तुमने चांदनी रात में जलाया-उसे तुमने चांदनी रात में जलाया
ऐसी भी क्या हमने गैरत की-ऐसी भी क्या हमने गैरत की
क्यों तुमने हमसे इतनी नफरत की-क्यों तुमने हमसे इतनी नफरत की
-
"If only"say hello!!!
I can be your Romeo..u my princesses..
This is the love story which is endless..
Now closing my eyes and going to flashback, i was handsome loving your cuteness...
Ohhh please close your eyes and say yes!!!!
Stop!stop! please don't go...am breath less..
Ohhh my juliet...am falling in arms of death... please call your Prince..will alive!!!!
If only!!if only.. Say hello!!
-