इस देश मे आप Indian तभी कहलाओगे
जब आप दूसरी Country जाओगे ....
यहां रहकर तो आप कभी Hindu हो
कभी Muslim हो..
कभी Bramhin हो..
तो कभी दलित हो..-
जय श्री काली
परम् पूज्य गुरुदेव भगवान स्वामी रंजीतानंद सरस्वती जी का जन्म उत्सव गुरुदेव की कर्मभूमि ग्राम सरा
जिला जबलपुर में भक्तों द्वारा
बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाएगा ।।
पूज्य गुरुदेव सायं 5 बजे से कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे व सभी भक्तों को आशीर्वाद देंगे ।।
समय -: सायं 5 बजे से 8 बजे तक-
तुम्हारा जन्मदिन हर बार कुछ खूबसूरत
यादों को भी साथ लेकर आता है।
जिंदगी में हमेशा यूँही मुस्कुराते रहना।
सफलता हर पल तुम्हारे कदमों में हो।
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है ||
-
आज परम पूज्य गुरुदेव स्वामी रंजितानंद जी सरस्वती महाराज का शुभ आगमन श्री मंगलेश्वरी मठ कोटा में हो गया है अतः पूज्य गुरुदेव सभी शिष्यो एव भक्तो से कल प्रातः से मिलेंगे
मिलने का समय -: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक एवं 3 बजे से सायं 8 बजे तक
-
जो लोग भूत - प्रेत यानि पीर औलिया और कब्रों पर भी सर झुकाते है !
ऐसे पाखंडी लोगों के लिए हमारे गीता में कहा गया है
यजन्ते सात्त्विका देवान्यक्षरक्षांसि राजसाः।
प्रेतान्भूतगणांश्चान्ये जयन्ते तामसा जनाः॥17/4
अर्थात -: सात्विक लोग सिर्फ ईश्वर की उपासना करते हैं .....और, राजसी लोग यक्ष ,रक्ष ( semi gods ) की पूजा करते हैं , जो सिर्फ कल्पित व्यक्ति यानि अर्ध मानव है ...परन्तु, सबसे निकृष्ट वह तामसी लोग हैं जो भूत यानि मुर्दों की कब्रों इत्यादि की पूजा करते है..!
-: भानु प्रताप सिंह-