Bhanu Pratap Singh   (Bhanu)
7 Followers · 2 Following

'मन' तो है पर 'मंटो' नहीं।
Joined 7 November 2018


'मन' तो है पर 'मंटो' नहीं।
Joined 7 November 2018
4 NOV 2021 AT 12:29

"माना कि अंधेरा घना है,
मगर दिया जलाना कहां मना है"!! 🪔
शुभ दीपावली🙏
Spread the light of hope, love and happiness always ✨

-


4 JAN 2021 AT 19:47

और क्या आख़िर तुझे ऐ ज़िंदगानी चाहिए
आरज़ू कल आग की थी आज पानी चाहिए
ये कहाँ की रीत है जागे कोई सोए कोई
रात सब की है तो सब को नींद आनी चाहिए
इस को हँसने के लिए तो उस को रोने के लिए
वक़्त की झोली से सब को इक कहानी चाहिए

-


16 SEP 2020 AT 20:19

if something unpleasant cripples you, something nasty cripples you, it’s acceptable. When something beautiful cripples you, it’s a true disaster.

-


5 AUG 2020 AT 22:52

बर्बाद कर दिया हमें परदेस ने मगर
माँ सब से कह रही है कि बेटा मज़े में है

~मुनव्वर राना

-


27 JUL 2020 AT 23:25

रोज़ चमकता है
मगर
आज चाँद धुंधला है
हक़ीक़त की तरह।

-


17 JUN 2020 AT 18:24

Everyone is fighting a battle, you know nothing about. be kind, be real. Always.

-


17 JUN 2020 AT 18:21

When you make a mistake, there are only three things you should ever do about it:
admit it,
learn from it,
and don't repeat it.

-


6 JUN 2020 AT 22:39

बस एक शाम का हर शाम इंतिज़ार रहता है,
मगर वो शाम किसी शाम भी नहीं आती

-


15 MAY 2020 AT 2:06

मैं बोलूं तो इल्ज़ाम है बग़ावत का
मैं चुप रहूँ तो बड़ी बेबसी सी होती है
-बशीर बद्र

-


12 MAR 2020 AT 0:09

किसी लिबास की ख़ुशबू जब उड़ के आती है
तेरे बदन की जुदाई बहुत सताती है
मेरे बगैर तुझे चैन कैसे पड़ता है
मेरे बगैर तुझे नींद कैसे आती है
~ जॉन एलिया

-


Fetching Bhanu Pratap Singh Quotes