गुरु के प्रति घृणा रखने वाला उसी प्रकार विद्यार्जन करता हैं जिस प्रकार फूटा हुआ घड़ा जल संचय।
-
मेरे भाग्य पर मुझे कभी शंका नहीं होती क्योंकि मुझे योग्य गुरु का सानिध्य प्राप्त हैं।
-
बच्चों को संस्कार दे,
साहित्य,कला और सङ्गीत के किसी अच्छे गुरु की शरण में भेजें अथवा स्वयं ज्ञान दे (यदि आप सही गलत समझने की क्षमता रखते हैं)
योग्य गुरु का कोई रिप्लेसमेंट नहीं हैं वह संस्कारयुक्त बनायेगा।
#realmusicboy #संस्कार #ज्ञान
-
शिक्षक उस दीपक की तरह हैं जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशमय करता हैं किंतु
आजकल लोग प्रकाश की प्राप्ति के लिए नहीं,
घी चुराने आते हैं, क्योंकि प्रकाश से ज्यादा मूल्यवान ईंधन लगता हैं परंतु अग्नि के महत्व को भूल जाते हैं और चिकनाई की वजह से फिसलते जाते हैं अंधेरे की ओर।
- भानु प्रताप जोशी
-
अपने बच्चे को श्रीकृष्ण के कपड़े पहनाकर बांसुरी के साथ फोटो खींचियेगा लेकिन पहले उसे
श्रीकृष्ण जैसे संस्कार भी दीजिएगा।
स्मरण रहे "पौंड्रक"(नकली वासुदेव) भी
श्री कृष्ण जैसा ही दिखता था पर था नहीं।
- भानु प्रताप जोशी-
लिस्ट बनाने का सोचा ,
कि कौन कौन मुसीबत में काम आया,
हाथ में कलम बाद में आया,
पहले दिल में कन्हैया का नाम आया।
-
Tour of exile,
Grave of money,
Pain of smile,
Poison of honey...
-
ज्ञान मूर्खों के लिए उसी प्रकार निरर्थक हैं जिस प्रकार बहरे के लिए संगीत ।
-