Bhanu Pratap Bhadauriya   (©भानुप्रताप भदौरिया)
1.9k Followers · 106 Following

read more
Joined 17 September 2018


read more
Joined 17 September 2018

आँखों ही आँखों में इशारा करके।
बैठे हैं दुनिया से किनारा करके।

इश्क में लफ्ज़-ए-बयानी क्या है,
वो चले गए जैसे बर्क पारा करके।

अंजाम-ए-मुहब्बत से वाकिफ हूॅं मैं,
जी लूॅंगा फिर भी खसारा करके।

मुहब्बत में कुछ भी यकतरफा न हो,
कुछ भी करो पर इस्तिशारा करके।

मुद्दत बाद किसी ने दस्तक दी है,
देखते हैं दिल को तुम्हारा करके।

हल्का रखो गमों के बोझ को 'भानू'
मुश्किल है जीवन यूं पुश्त्वारा करके।

-


25 APR AT 13:22

तेरे इश्क में गुज़र जाने से।
मैं काफ़िर हुआ जमाने से।

लोग आँखों से पढ़ते हैं,
इश्क ना छिपता छिपाने से।

ख्वाहिशें बोझ लगती हैं,
हसरतें दिल में दबाने से।

क्या रखा है रूठने में,
गले लग किसी बहाने से।

रिहा कर दे परिंदो को,
कैद हैं इक जमाने से।

रिश्ते टूट जाया करते हैं,
शक दरमियान लाने से।

कहानी क्या मुकम्मल होगी,
बस 'भानू' के सुनाने से।

-



// प्रेम कुंडलियां //

आओ छत पर बैठिए, करिए बातें चार ।
पूनम की इस रात में, उमड़े प्रेम अपार।
उमड़े प्रेम अपार, विकलता हिय में भारी।
बंधा प्रेम का पाश, मानो मोहिनी डारी।
खोलो उलझे केश, तनिक न तुम शरमाओ।
मान 'भानु' की बात, पास में मेरे आओ।।१।।

कांधे पर तुम सर रखो, पकड़ो मेरा हाथ।
ऐसे ही बैठे रहो, गुजर जाएगी रात।
गुजर जाएगी रात, प्रेम के आलिंगन में।
निखरेंगे जज़्बात, इस प्रेम समर्पण में।
प्रणय की यह रात, रहो न आधे - आधे।
प्रेममयी बरसात, रखो तुम सर को कांधे।।२।।

-


22 APR AT 23:06

हर पल उसकी याद जहन में रहती है,
मानो इक बहार तबाह चमन में रहती है।

कैसे रोकूॅं खुद को उसके दीदार से,
कितनी गुलपोशी उसके बदन में रहती है।

कोई नहीं जान सकेगा इश्क का असर,
धड़कन तो हिज्र की तपन में रहती है।

यूॅं मिल भी लूॅं सारे जहाॅं के सामने, पर
वस्ल की बात गुपचुप मिलन में रहती है।

वक्त भर ही देता है हर इक जख्म को,
और जिंदगी दिल में उठी चुभन में रहती है।

आसां नहीं है मुस्कान में दर्द खोजना,
कितनी बात छिपे हुए सुख़न में रहती है।

-


20 APR AT 23:51

एक तरफ तो तुम कहते हो प्यार बहुत है,
फिर क्यों मेरी बातों से इनकार बहुत है।

सपनों को पूरा करने में घिसते कांधे,
इन शानों पर घर का यारो भार बहुत है।

उसे देखने दिल में फिर से तड़प उठी है,
मानो उससे मिलने के आसार बहुत हैं।

नहीं चाहिए मुझको कोई दरिया और समंदर,
डूबूं तो उसके दोनों अब्सार बहुत हैं।

तुम तो कम से कम बोलो तो सच बोलो,
झूठ बोलने हर दिन का अखबार बहुत है।

जो मिलता है अपनी राह चला जाता है,
'भानू' तुझसे दुनिया भर को ख्वार बहुत है।

-


19 APR AT 21:38

बहुत हुई मनमानी दिल।
कर ना आनाकानी दिल।

एक नज़र जो उसने देखा,
शर्म से पानी-पानी दिल।

दिल में उसके आ जाने से,
बन बैठा लाफानी दिल।

देख के उसकी चंचल सूरत
क्यों इतनी हैरानी दिल।

इश्क करेगा और जिएगा,
कैसी ये नादानी दिल।

जब से उसने मुँह मोड़ा है,
छाई है वीरानी दिल।

रब से केवल एक दुआ है,
हो जाए इंसानी दिल।

-


18 APR AT 22:12

बड़ी खूबसूरत शक्ल है क्या कीजै।
हूबहू हूर ही दर-अस्ल है क्या कीजै।

पता नहीं चल रहा कि चोर कौन है,
हर आदमी हम-शक्ल है क्या कीजै।

नही मालूम मुझे सही औ' गलत का,
सब एक दूजे की नक्ल है क्या कीजै।

दुश्मन ने बाद मुद्दत सर उठाया है,
दोस्त इसमें तेरा दख्ल है क्या कीजै।

चुनाव आ गया है वही बटन दबेगा,
सब अंधों की नस्ल है क्या कीजै।

देख कर भी रोक न सका बुराई को
इंसानियत का कत्ल है क्या कीजै।

ऐ रात जरा ठहर जा इस पल में,
आज इश्क का वस्ल है क्या कीजै।

-


17 APR AT 21:32

मेरेे मन में इक तेरा ही ख्वाब है।
दिल भी मेरा तुझसे शादाब है।

मेरी रूह भी बस तुझसे रौशन है,
तू मेरे हर सवाल का जवाब है।

कल देखा जो चेहरा फलक ने तेरा,
दुनिया में तबसे फैला उजाब है।

लोग मेरी तबस्सुम का राज पूछते हैं,
क्या बताऊँ उन्हें ये तेरा निसाब है।

तुम इस शहर की हुस्न- ए -मल्लिका हो,
तुझसे मिलके अब दिल भी नवाब है।

दिल भी मुंतजिर है तेरे दीदार को,
कुछ तैयारी नहीं बस सुर्ख गुलाब है।

-


14 APR AT 22:55

मिलने लगी है वाहवाही मुझे,
जब से मैंने तेरा चेहरा लिखा है।

-


13 APR AT 16:56

मेरे सपनों की हकीकत और ही कुछ है।
फिर उन्हें पाने की कीमत और ही कुछ है।

दुनिया नहीं करती रहम ओ करम जीवन पर,
उसको जीने की ख़शीय्यत और ही कुछ है।

मय लब तक न पहुँचे लोग बेकार कहते हैं,
बाद में निकली फजीलत और ही कुछ है।

कल तक बहुत गुमां था उसे मेरे होने का,
बा' दिल को दी गई नसीहत और ही कुछ है।

लोगों ने देखा है बस मेरा शांत सा चेहरा,
उसके पीछे की अज़िय्यत और ही कुछ है।

पैसे से तौल देते हैं लोग इश्क को जहां में,
इश्क की तर्ज-ए-मईशत और ही कुछ है।

-


Fetching Bhanu Pratap Bhadauriya Quotes