Bhaigiri __   (@bhaigiri__)
412 Followers · 14 Following

read more
Joined 24 June 2018


read more
Joined 24 June 2018
25 AUG 2021 AT 14:12

ये हम-सफ़र तो सभी अजनबी से लगते हैं,
मैं जिसके साथ चला था..
वो.. क़ाफ़िला कहाँ है ?
@bhaigiri__

-


22 MAR 2021 AT 5:04

मैं अकेला ही रहा.!

इस तरह..
मैंने नहीं दी!
अपने विदा के समय..
किसी को,
अपने चले जाने की पीड़ा.!!
@bhaigiri__

-


10 MAR 2021 AT 18:55

गम और खुशी में,
फ़र्क न महसूस हो जहाँ!
मैं दिल को उस मक़ाम पे,
लाता चला गया!!
@bhaigiri__

-


6 MAR 2021 AT 11:54

जो निकल पड़ते हैं अकेले..
मंज़िल की तलाश में.!
उन्हें काफ़िले की..
ज़रूरत नहीं होती.!!
@bhaigiri__

-


30 DEC 2020 AT 19:31

‎तुम्हारे पाँव के नीचे कोई ज़मीन नहीं,
कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यक़ीन नहीं!
मैं बेपनाह अँधेरों को सुबह कैसे कहूँ.?
मैं इन नज़ारों का अँधा तमाशबीन नहीं.!!
तेरी ज़ुबान है झूठी जम्हूरियत की तरह,
तू एक ज़लील-सी गाली से बेहतरीन नहीं.!
तुझे क़सम है ख़ुदी को बहुत हलाक न कर,
तु इस मशीन का पुर्ज़ा है, तू मशीन नहीं.!!

- दुष्यंत कुमार (पुण्यतिथि)
@bhaigiri__

-


13 DEC 2020 AT 7:47

काश मेरी ज़िन्दगी में,
सरहद की कोई शाम आए!
काश मेरी ज़िन्दगी..
मेरे वतन के काम आए!!
ना खौफ है मौत का,
और ना आरजू़ है जन्नत की!
मगर जब कभी ज़िक्र हो शहीदों का,
काश मेरा भी नाम आए!!
@bhaigiri__

-


22 NOV 2020 AT 13:08

मैं जला हुआ राख नहीं,
अमर दीप हूँ!
जो मिट गया वतन पर,
मैं वो शहीद हूँ!!
@bhaigiri__

-


25 OCT 2020 AT 21:31

परछाइयों को पकड़ने वालों.!
छाती में जलती हुई आग की,
परछाईं नहीं होती!!
@bhaigiri__

-


5 OCT 2020 AT 22:24

जहां से लोग साथ छोड़ जाते हैं,
वहीं से रास्ते शुरू होते हैं!!
@bhaigiri__

-


4 OCT 2020 AT 13:40

गले लगकर भी,
सुलझ सकती है उलझनें तेरी!
मेरे दोस्त़ हर मसले का उपाय,
सिर्फ जंग नहीं होता!!
@bhaigiri__

-


Fetching Bhaigiri __ Quotes