'समझदार तो बहोत है बस,
कोई समजने वाला ही नहीं है'-
मेरे सारे सपने पूरे हो गए है पापा,
मुझे सफलता मिलने में आपका बड़ा योगदान रहा पापा, आपके बिना कदम डगमगाते पापा,
सारी मुश्किलें मेरी हल होती चुटकी में पापा
ये सब मुमकिन है आपके होने से पापा,
ना होते आप तो शायद ही एक कदम भी उठा पाता पापा
सारी उम्र दाव लगाई आपने हमारे कारण पापा,
हमारे लिए ना किए शौख कोई और ना दिखाई गरीबी हमको पापा
हमारी बहोत सी ज़िद्द के कारण दुखा होगा दिल आपका पापा😔माफ करिएगा पापा मेरे सफल होने में आपका बड़ा योगदान रहा पापा...
मेरे पापा.....-
जब आपके पास पैसे आते हैं
तो इज्जत भी आती है,
लेकिन एक बात जरूर याद रखना.......
की वो इज्जत पैसे की है,आपकी नहीं।-
"इंसान अगर अपने कर्म और नीति
साफ रखें ना तो चहेरे पर कोई
cream लगाने की जरूरत नहीं
होती चहेरा अपने आप glow करता हैं।"-
"किसी के द्वारा गहराई से प्यार किया जाना आपको ताकत देता है, जबकि किसी को गहराई से प्यार करना आपको हिम्मत देता है।"
-
"गाओ ऐसे जैसे कोई नहीं सुन रहा है,
प्यार करो जैसे कि तुम्हें कभी चोट नहीं लगी है,
नाचो ऐसे जैसे कोई नहीं देख रहा है,
और इस तरह जियो जैसे यह पृथ्वी पर ही स्वर्ग है।"-
"मां"
सुबह उठे सब पर चाय बनाए सिर्फ मां
टॉयलेट और नहाने जाए सब पर साफ करे सिर्फ मां
नाश्ता करे सब पर बनाए सिर्फ मां
भूख सबको लगी पर खाना लगाए सिर्फ मां
खाना हुआ कोई टहले,कोई देखे टीवी तो
कोई ले मोबाइल फोन तो कोई झूले झूला
पानी सब पिए ठंडा बोतल भरे सिर्फ मां
किचन ,बर्तन साफ करे सिर्फ मां
सोचे जरा आराम करू तब ,
होवे दुपहर की चाय का टाइम
सोचे जरा बैठे ,
तब आवाज आई मेरे कपड़े को प्रेस हो गए क्या?
सहमी सी बैठी कपड़े प्रेस करने उतने में
हुआ फिर शाम के खाने का टाइम
फिर वही खाना खाया,कोई सोया तो कोई बैठा मनोरंजन में
सब निपटा सोचा मां ने थोड़ा टीवी देखू पर थकी इतनी होती की लग जाती आंख देखते देखते..
सुबह हुई की लगी फिर जिम्मेदारियां समेटने.....
-