समय बुरा चल रहा है, तो तुम मजबूत बनो।
-
I Have nothing much to express myself. In simple word learner. I a... read more
हर उम्र की कहानी लिख,
बहते हुए पानी की रवानी लिख।
क्या हुआ जो दिखा, वो मिला नहीं,
तू अपनी ज़िंदगी की एक नई कहानी लिख।
चढ़ती जवानी में मेहनत की नींव लिख,
अपने जीवन की एक नई परिभाषा लिख।
सबको नहीं मिलता, सब कुछ यहाँ,।।
अधूरे टुकड़ों से तू अपना स्वाभिमान लिख।-
धैर्य रखिए, पार्थ
जीवन में कुछ अच्छा पाने के लिए
बुरे वक़्त से गुज़रना ही पड़ता है।
जैसे सूर्योदय देखने के लिए,
अंधेरी रात से होकर गुज़रना ही पड़ता है।-
In Christianity, you find Christians.
In Buddhism, you find Buddhists.
In Islam, you find Muslims.
In Sikhism, you find Sikhs.
But in Hinduism, you find:-
*Caste-Divided
*Regionally-divided
*Secularists
*Intellectuals
*Atheists
*The Rich
*Hindus-
People must understand that this is a new-age maturity, not asking about
-Someone's salary,
-Marital status,
-Family plans, or
-Personal problems.
If a person is comfortable with you, they will definitely share these things.-
"कुछ परिस्थितियाँ दिल तोड़ देती हैं,
लेकिन नजरिया सही कर देती हैं"-
"होली के रंगों से डर नहीं लगता है साहब,
लोगों के रंग बदलने से डर लगता है।"-
यह भी एक विडंबना ही है,
जब मन "अशांत" होता है, तब व्यक्ति
और अधिक "शांत" होता है।-
महाकुंभ में जाने वाले किसी भी हिंदू से जाती नहीं पूछी जा रही है।
तुम्हे पिछड़ा केवल संविधान में बताया गया है सनातन में नहीं।-
ये भी एक विडंबना है,
लोग दुनिया भर से बात तो कर पाते है,
बस अपने आप से बात नहीं कर पाते हैं।-