Everyone was waiting But I was
For her smile waiting for
This-
Indian media on important issues
Indian media when modi jii will addressed the nation-
" यदि कोई पुरुष बहुत कम कपडे पहनता है,
तो इसका महिलाओ पर असर पडेगा,बशर्ते वे रोबोट ना हो"-
"पवित्र",
पुरुष चरित्र के लिये बना नही ये शब्द,
इसका होना तो बस स्त्री मे अनिवार्य है,
और ये कहती मैं नही,
कहते है लोग;"पवित्र या अपवित्र चरित्र वाली औरत"
तो क्या,
ये जो जिन्हे छुआ नही गया वो,"पवित्र"
और जो बंधी हो किसी सम्बंध मे किसी संग
हाँ शायद!!विवाह पुर्व ही वो,"अपवित्र"??-
मैं एक कविता तुम पर भी लिखूंगी
तुम पर,
तुम्हारे प्यार पर,
तुम्हारे व्यवहार पर।।
पर उसका शीर्षक क्या रखूगी!!
मुझे वो शब्द मिला नही
जिसमे तुम्हे मैं पुर्नवयक्त कर दूँ
या बांध दूँ जिसमे तुम्हारा प्रेम।।
तो रहने देते है
इस शीर्षक को रिक्त ही,
क्योकिं,जो शब्दो में बंधा
वो प्रेम कहाँ!!
लेकिन फिर भी
"मैं एक कविता तुम पर भी लिखूगी"
___🌷___
-
A very simple and straight question
Which is the favourite character of yours in Mahabharata-