There is enough fire in me
To burn down a whole city.
But
I choose to use it
To keep you warm instead.-
Bhaarat Sundhesha
(BS Kuchh Nahi)
627 Followers · 868 Following
Joined 28 January 2019
21 APR 2024 AT 0:12
13 DEC 2023 AT 12:26
पूछना तो बहुत कुछ चाहता हूँ अब भी मैं,
मगर ठहर जाता हूँ सोच कर्,
कि तुम बताना जरुरी नहीं समझते । ।-
28 SEP 2023 AT 23:55
ज़रा बच कर चलिये हुजूर,
दीवानों के इस शहर में
पत्थर भी बहुत है ।-
24 SEP 2023 AT 0:52
गुरबत में जीने वाले जाने है कीमत हर एहसास की..
जिनकी आह ही ना निकली किसी गम की ज़ानिब..
वो क्या परवाह करे किसी और के बड़े नुक्सान की ।-
11 SEP 2023 AT 21:41
महलों में पटरानियां चाहे आठ आये..
मंदिर में राधा रानी एक ही होती है ।-
9 SEP 2023 AT 23:03
वो मंजर भी क्या मंजर होगा,
जब मेरे काँधे पर तेरा सर होगा,
और
बेख़ौफ़ दिखाना तू अपने ज़ख्म मुझे,
मेरा हर ज़ख्म भी तेरे हाथो की ज़द होगा ।-
25 AUG 2023 AT 22:12
बिखर मैं भी जाऊँ इन वक़्त की आंधियो में..
फिर भी समेटे हूँ खुद को,
कि कब तुम एक बारे गले लगने को कहो..-