दिल नाउमीद तो नहीं, नाकाम ही तो है।
लम्बे है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है॥-
The toughest thing is to make
someone understand how much
you love that person-
नन्हा सा पौधा कब इतना बडा हो गया,
ज़िंदगी के तेज हवाओ को भी पीता चला गया।-
अब तो बहुत देर हो चुकी है, हर मुसाफ़िर इस पैड को हवा के साथ चलने के लिए बोलते रह गए ।
लेकिन पैड वही खड़ा रह गया।
अपना वजूद, अपने जिम्मेदारियाँ सम्भालते सम्भालते ॥-
ज़िंदगी की जड़ मज़बूत करने के लिए हम भी खड़े रह गए और ज़िंदगी आँखों के सामने तेज बहती हवा की तरह सब कुछ खुद में ले गयी ।
-
यह तेज चलती हवाओ की तरह ज़िंदगी भी आगे बढ़ने लगी, लेकिन हम उस पुराने नीम के पैड की तरह वही खड़े रहे।
काश हम भी इन हवाओ के साथ उड़ पाते,
काश हम भी इस दुनिया के दौड़ में उन तेज हवाओ को अपना साथी बना पाते॥-
ये कमबख़्त दिल को आराम नहीं ।
हर वक्त तुम्हारे याद के अलावा इसे कोई काम नहीं ॥-
चाहता हूँ रोकना खड़को, पर सम्भ्ल्ता हूँ जब होती तू साथ।
तेरी एक हंसी की ख़ातिर, इंतेज़ार कर ता हूँ दिन और रात॥-
उस्के मुस्कान को देखके,
दिल से झलकती मेरी नादानियाँ ।
कभी कर देती है ख़ुश ,
और कभी कराती है परेसनीयां ॥-