Benedict Fernandes   (Ben)
33 Followers · 46 Following

Creative Photographer, Singer, Writer, Love Long drives
Joined 18 July 2019


Creative Photographer, Singer, Writer, Love Long drives
Joined 18 July 2019
15 MAY 2024 AT 23:03

किसी किसी का चेहरा देख कर
ऐसा लगता है की इनकी
जिंदगी में कभी संतुष्टि रही ही नहीं
कोई आनंद है ही नहीं जीवन में

क्या फायदा ऐसी जिंदगी का
जब टॉप मॉडल फोर्चुनर लेकर भी
इनको करोल बाग से
अलॉय व्हील्स बदलना ही है।

-


10 MAY 2024 AT 9:35

वो दूर है तुमसे
या दूर होने का सिर्फ एहसास है?

कभी पूछा है उस से
की दूरियां क्या होतीं है?

ये जो सोच कर बोलना, झिझकना
औपचारिकता

दूरियां - का सबूत ही तो है।

-


17 APR 2024 AT 10:21

अर्ज है
की खयाली पुलाव बोलो
या तुमसे लगाव
जो ना आए ट्रेक पर
उसे फोन करके बुलाओ
अपने pics पोस्ट कर कर के उसको रुलाओ
दिन भर टैग करके
और थोड़ा और जलाओ
अगले शनिवार को आया तो ठीक
वरना और दो बातें सुनाओ
रूठा तो मनाओ
सोया है तो जगाओ
लेकिन उसे अगले ट्रेक पर
कैसे भी पकड़ कर लेआओ।

-


17 APR 2024 AT 10:19

अर्ज है
की खयाली पुलाव बोलो
या तुमसे लगाव
जो ना आए ट्रेक पर
उसे फोन करके बुलाओ
अपने pics पोस्ट कर कर के उसको रुलाओ
दिन भर टैग करके
और थोड़ा और जलाओ
अगले शनिवार को आया तो ठीक
वरना और दो बातें सुनाओ
रूठा तो मनाओ
सोया है तो जगाओ
लेकिन उसे अगले ट्रेक पर
कैसे भी पकड़ कर लेआओ।

-


16 APR 2024 AT 14:38

तेरे खयालों का कत्ल किया था
बरसों पहले
प्रत्यक्षदर्शी खुद हूं
आज सजा भी सुना दो
तेरा ना होने का
आखिर गुनेगार जो हूं ।

-


16 APR 2024 AT 0:29

छीन लिया है उसने मेरे दिन का सुकून
अब में ने भी ठान लिया है
उसकी रातोंकी नींद उड़ा लू।

-


9 APR 2024 AT 8:48

जंजीरों में कैद था उसका आशिक
वजह थी आशिकी
उम्र भर साथ देने के किए थे वादे
मिली उम्र कैद की सजा
गुनेगार आशिकी
आज भी खुले आम
बयान कर रही है
उनकी अनकही कहानियां।

-


8 APR 2024 AT 22:18

वो आलीशान बंगला
कारागृह जैसी उसकी खिड़कियां
अक्सर बयान करती रही
जीते जागते सपने उसके
हर रोज टूटने की आवाजें
दूर दूर तक गूंजती रही।

-


31 MAR 2024 AT 0:08

Seeing her quiet mode
I too set mine
11 to 7
To talk to her

-


31 MAR 2024 AT 0:05

Mostly the beautiful things around have the untold stories...
Today I want to express it out the pain of
Butea Monosperma ( टेसू / पलाश)
"Take me home
You called me beautiful"
I wish to experience the liveliness rest of my life
I am so tired standing all my life alone day n nights
None to whisper at any ears
When I am filled and enough of...
I wish to talk and share...
Make my words understandable to them
Who standby me for seconds
Who keeps their hands on my shoulders
And click my pictures
Why my Joy is always a temporary feeling
Can it last ever?
Why am I afraid of adeus...
Can my breathlessness make some noise in the air
That can convey my message
To the ones who see me...
"I too wish to come along
Take me home"

-


Fetching Benedict Fernandes Quotes