Day -1
"जिह्वा एक तलवार की तरह होती है।
हल्की सी चूक भी गहरी खरोंच छोड़ सकती है,
जो समय के साथ एक दाग बन जाती है।"
वाणी वह तीर है, जो छूटने के बाद लौटता नहीं,
इसलिए शब्दों का चयन सदैव सोच-समझकर करें।
-
दर्द की दर्द के दर्द से पहचान हो गई,
गहराई में उतरते ही दर्द से दोस्ती की बात हो गई।
सोचा था मेरा दर्द सबसे बड़ा है,
पर एहसास हुआ उसका दर्द, मेरे दर्द से भी बड़ा है।
अब दर्द ने दर्द के हर दर्द को अपना बना लिया,
इस अजीब दोस्ती में दर्द ने भी ख़ुशी को अपना लिया।
यूं लगा:
मेरा दर्द और तेरा दर्द,
दर्द + दर्द = दर्द² = ख़ुशी।-
"For my sins, I bow in silence,
seeking not to hide but to heal,
trusting that Your boundless mercy
will restore what I have broken."
-
I compose echoes on myself when I'm lonely,
I stamp out my passions through a pen.
I observe my reflection in others' eyes,
It's correct or wrong,
but I continually try.
Your perception for me,
Is a reflection of you?
Well said -
'Conduct reflect personality'.
Through your perception or my reflection ?
People often say-
We're the contrivers of our conduct,
Actions in anger is destruct.
Build the conduct wisely,
Hold the reflection passage tightly.
Unleash your eventuality,
Nourish your heart.
With your strength to get with a endlessly god.
Hope.
You'll never see yourself,
The way others do.
Embrace your reflection,
Follow the practice I do
Reflection may bruit or roar,
Just embrace its power.
The opinion that matters,
comes from the eyes in your mirror.
Itz time to embrace your power! Embrace your reflection!-
A worker is a creator and
a great asset to every nation.
We r 1 of them
Happy Worker’s Day.
-
Quote Baba ke liye.... ❣
मन के जज़्बातों को, शब्द दिया तुमने
तनहा थे.. अकेले थे, तो साथ दिया तुमने
अब आया है विदाई का ये वक़्त,
तो मन बैचैन हो चला है
सवालो का सिलसिला उठ चला है
अश्क की ये बूँदें पूछती हैं...
कौन सुनेगा हमें अब?
अपनी किसे सुनायेंगे?
दिल का यह आईना,
अब हम किसे दिखाएंगे?😪
किसी और रूप में
क्या हम फिर मिल पाएंगे...❣
क्या हम फिर मिल पाएंगे???
-
खफा हुई यु तक़दीर मुझसे की .......
इत्तिला किये बिना मफ़क़ूद हो गई........-
आंसू आये, पर पोछने वाला कोई ना था
दर्द हुआ, पर पूछने वाला कोई ना था
चिल्लाने का मन हुआ, पर सुनने वाला कोई ना था
तब तुम याद आये-