किस्मत का लिखा कुछ नही होता ,
सब मेहनत का खेल है ।।-
वफ़ा करेंगे .. निभाएंगे .. बात मानेंगे
तुम्हारे ना हुए तो फिर किसी के नहीं होगे .
तुम्हें याद है कुछ ... ये किसने कहा था ?-
तुमने सिर्फ इश्क़ सुना है, पढ़ा है, देखा है..
हमने इश्क़ किया है, जिया है, हारा है, सहा है..!!-
हमने सोचा था कि बस हम ही अज़ीज़ है तेरे लिए,
लेकिन तमाम शहर तेरा ख़ास दिखाई पड़ता है...!!-
ठुकराया है मैंने तेरे लिऐ बहोतो को
तुझसे फासला भी उनके बद्दुआओं का असर है लगता !!-
जर्रा-जर्रा समेट कर खुदको बनाया है मैंने,,,
मुझसे ये न कहना बहुत मिलेंगे तुम जैसे...!!
-
जज़्बातों की कोई कीमत नहीं...
और अल्फाजों पर लोग वाह वाह करते हैं....-
ज़िन्दगी में अगर कोई अच्छा लगे तो उसे सिर्फ चाहना, प्यार मत करना क्योकि प्यार ख़त्म हो जाता है लेकिन चाहत कभी ख़त्म नहीं होती
-
ज़िन्दगी में अगर कोई अच्छा लगे तो उसे सिर्फ चाहना, प्यार मत करना क्योकि प्यार ख़त्म हो जाता है लेकिन चाहत कभी ख़त्म नहीं होती
-