and I don't like reading them all..— % &
-
याद नहीं क्या क्या देखा था सारे मंज़र भूल गये,
उसकी गलियों से जब लौटे अपना भी घर भूल गये,— % &-
I am not for everyone.
I know my truth,
I know who I am,
I know what I do and
do not bring to the table.
I’m not easy to deal with
but I do bring tons of value.
I bring love and strength,
but I am not perfect,
and if I don’t fit in
with a person or group
that is okay with me.
— Sylvester McNutt III
— % &-
"Yippie noodles + 2 spoons chilli powder"
Deadly combination...😋— % &-
इस अजनबी दुनिया में अकेला ख़्वाब हूँ मैं
सवालों से खफा छोटा सा जवाब हूँ मैं
जो समझ ना सके मुझे उनके लिए कौन
जो समझ गए उनके लिए खुली किताब हूँ मैं..— % &-
क्या बात करे इस दुनिया की
हर शक्श के अपनें अफसाने है
जो सामने है उसे बुरा कहते है
ओर
जिसको कभी देखा नहीं
उसे सभी खुदा कहते है।
— % &-
कभी कभी यूँ भी हमने अपने जी को बहलाया है
जिन बातों को ख़ुद नहीं समझे औरों को समझाया है— % &-
A request --
Show your patriotism through your deeds everyday not with status updates for a single day..!-