किधर गई है बिटिया
उधर गई है बिटिया
इधर नहीं है बिटिया
जिधर गई है बिटिया
उधर नहीं है बिटिया
इधर-उधर से
उधर-जिधर से
किधर गई है बिटिया।-
Proud Indian. Amateur. Epicure. Freak. Fanatic. Optimist. Pacifist. Gourmet. Biblio... read more
जो तुम्हारे लिए नहीं लिखा गया
उसमें भी उपस्थित हो
और अदृश्य की तरह
मौजूद हो तुम
हर तरफ
दूरी में बहुत दूर जैसे
जिंदगी में 'न' की बिंदी
इश्क का आधा 'श'
मित्रता में मित्र की महानता
और इन्तजार में 'अ' की मात्रा की तरह
-
वक़्त की क़ैद में ज़िंदगी है मगर,
चंद घड़ियाँ यहीं हैं जो आज़ाद हैं..!!-
किसी ने ज़हर कहा है, किसी ने शहद कहा..
कोई समझ नहीं पाता है ज़ायका मेरा 💛-
पत्नियाँ मछली हैं, अक्वेरियम की
प्रेमिकाएँ चिड़िया हैं, आसमान की
प्रेमिकाएँ पालती हैं ख़्वाब
प्रेमी के घर की मछली हो जाने का,
पत्नियाँ चाहती हैं।
प्रेमिकाओं की तरह फिर चिड़िया हो जाना।
-
तेरी चार बातें, मुस्कुरा के सुन लेता हूँ,
तुमसे हार के, तुमको जीत लेता हूँ ..!!-
आज जाने की ज़िद न करो
यूँ ही पहलू में बैठे रहो
आज जाने की ज़िद न करो
हाए मर जाएँगे, हम तो लुट जाएँगे
ऐसी बातें किया न करो
आज जाने की ज़िद न करो
-
शिक्षक बुनियादी रूप से इस जगत में,
सबसे बड़ा विद्रोही व्यक्ति होना चाहिए..!!-
कभी-कभी हम रात होते हैं।
तब कुछ लोग हमारे भीतर
सितारों की तरह चमकते हैं।-