Beena Sharma   (#Beeना🦋)
152 Followers · 46 Following

Govt Employee
Joined 19 August 2019


Govt Employee
Joined 19 August 2019
15 DEC 2019 AT 9:39

यूँ ही उदासी के मंज़र नहीं हुआ करते
आँखों में ये समंदर नहीं हुआ करते
आँसू भी अक्सर वही दिया करते हैं
जो ऐज़ा-ऐ-ज़ख्म से बेखबर नहीं हुआ करते
(ऐज़ा=Pain)

-


2 JAN 2022 AT 14:13

खुद ही कर लेते हैं मरहमपट्टी
जख्मों पर अपने
वैद्य जो कोई करते
घावों का भी सौदा हो जाता

-


21 DEC 2021 AT 21:12

उन कई अपनों से तो
चन्द ग़ैर ही अच्छे हैं
जो पल भर को ही सही
मेरा दर्द सुनते तो हैं

-


23 NOV 2021 AT 11:37

क्यूँ अच्छाईयों का मोल लगाते हैं लोग
नेकी करते हैं या नेकियों का सौदा

-


18 NOV 2021 AT 14:56

Criticizers too play a big role in my life

Everytime I eliminate my flaws

Everytime I get criticized

-


18 NOV 2021 AT 11:53

कि अकेले हम ही नहीं हैं
गुनहगार मुहब्बत में
-साहिब-
एक सुर तुमने भी छेड़ा
एक राग तुमने भी गाया

-


14 NOV 2021 AT 23:36

जिसकी तक़दीर में ही लिखा हो टूट जाना

क्यूँ वो ख्वाब सँजोती हैं ये आँखें हर रात

-


12 NOV 2021 AT 8:32

मेरी बर्बादी की दास्ताँ
सुनते हैं बड़े अदब से
वो सूखे पत्ते जो गिरे हैं डाल से

-


10 NOV 2021 AT 18:13

दिल तो यूँ बदनाम है टूटने के लिए
सबसे ज्यादा कुछ टूटा है ,
तो भरोसा टूटा है , ज़माने में
उसीने तोड़ा जिसपर भी किया जब जब

-


23 OCT 2021 AT 19:00

न मिल मुझे आकर फ़िर से ऐ मेरे रहबर
फ़िर वही शाम-ए-नम, फ़िर तेरी जुदाई का ग़म
उसपर ये दूरियाँ शायद जीने न दे मुझे

-


Fetching Beena Sharma Quotes