बहुत दिनों बाद मैं लिखने आयी हूँ
क्या तुम मुझे सुनोगे
या मैं फिर चुप हो जाऊँ..
-
मेरा अनुभव,,,,
बच्चों के लिए बच्ची
अच्छों के लिए अच्छी
स... read more
दुनिया में आये हो तो जी कर जाओ
मौत रहने दो ऊपर वाले के हाथ में
जीवन मिला है तो शुक्र मनाओ
वरना कितने तरस जाते हैं इस जीवन को...।
जिक्र करो खुदसे खुदका कभी
सोचो खुदके बारे में भी
कुछ पल के लिए ही सही,,,
छोड़ दो इस दुनिया को पूछना
जी लो अपनी जिंदगी खुलकर
रहने दो लोगों की बातें यूँ ही....।।
गरीबी है तो कुछ गरीब से खुदको अमीर मानों
कमजोर हो तो कुछ कमजोर से खुदको ताकतवर मानों
रिश्ते नहीं सुलझते तो खुदको सुलझाओ
जिंदगी नहीं चलती तो जबरदस्ती चलाओ...।।
खत्म करो ये ताने-बाने,खत्म करो अपने भूत की बात
आओ थोड़ा वर्तमाम में जी लो
किसको खबर है,शायद हो ये आखिरी मुलाक़ात...
ये दुनिया है स्वार्थी,मैं भी स्वार्थी,तुम भी स्वार्थी
रहने दो सबकी अपनी अपनी बात
तुम क्या सोचो ये जरूरी
तुम्हारी जिंदगी सिर्फ तुमसे जुड़ी...।।
रहने दो दूसरों के दिल की बात
सही हो तुम तो सुनो सिर्फ अपने दिल की बात...
है हर किसीकी जिंदगी अनमोल
अब तो इसकी कदर कर लो यार
छोड़ दो अब ये ताने बाने
अब भी वक़्त है खुलकर जी लो यार...।।
-
हमें अपने आपको बदलने का शौक नहीं
आज जी रहे हैं
न जाने कब गुजर जायेंगे
मुझसे मेरी आवारगी न पूछो यारों
वरना आपके रोम रोम की सच्चाई
और अपनी तारीफों के हम छंद पर छंद लाएंगे।-
मरने कि फ़िक्र में हम
जिंदगी काट रहे
दिल में लगी है जंग
और दिल को हम बाँट रहे..
-
वक़्त ने कई ज़ख्म दिए
लोगों से धोखा भी बहुत मिला
पर लोगों के लिए,
ये अफ़सोस की बात है
की मैं अब भी खुदके साथ खड़ी हूँ...
😊-
जबतक किसिकी सीरत पसंद न आये
तबतक मैंने किसीकी सूरत को पसंद करना सीखा ही नहीं...-
सच कहूं तो दूसरों को समझ समझकर
खुदकी पहचान को बहुत ठोकर मारा है
अब किसीको समझने का भी दिल नहीं करता..-
मेरी हर बात के पीछे
बात बस इतनी सी है
मैं अपनी जिंदगी
अपने हिसाब से जीना चाहती हूँ-
आँखों से आंसू तभी आते हैं
ज़ब अंदर का गुस्सा कुछ कर नहीं पाता
इसलिए फुट फुट कर रो लेता है...
-