बड़ी जोर से ठहरता है सन्नाटा इंतज़ार का,
छोटे कटे बड़े पत्ते हिलकर भी मानो आवाज कर रहे हो,
एक वाहन भी गुजरे तो लगता है कितना शोर शराबा है,
मानो शोर ओर बढ़ गया मात्र कुछ अजनबियों के होने से,
फिर लगता है इंतज़ार भी आखिर कितनी तरह का भी तो है ना,
कुछ ऐसे जिसमें ना सफर का पता है ना किसी मंजिल की,
कुछ ऐसे जिसमें मंजिल तो है, बशर्ते सफर मानो हर एक रोज कुछ ऐसी, जैसे एक एक तना कट रहा हो बस एक ऊपर का हिस्सा खूबसूरत दिखने को,
कुछ ऐसे भी जिसमें सफर उन तूफानी समंदर के किनारों सी जिसकी हर एक लहर मानो सुकून दिला रही हो,
शायद वहम भी, अहम भी,
दर्द भी, सुकून भी,
है इंतज़ार!-
बेपरवाह होकर ठहरे हैं ये रास्ते,
फ़िकरे लिए चली है सारी दुनिया,
हरे पीले सफेद रंग हैं किनारों में भी,
फिर क्यों अधरंगी सजी है दुनिया,
सुकून ढूंढती गलियां रंगों में सज गई,
चारों तरफ आसमान में शंख नाद बज गई,
चेहरे पर गुलाल, शरीर गुलाबी सा,
खुशियां ऐसे मानो बेपरवाह शराबी सा,
कि होली सपनों में डूबने को तैयार है,
कि होली रंगों में सजने का त्यौहार है!-
It was the winter season. The floor was rough and, not flat and symmetrical. There were small stones with the sand all over the open roof's floor. It was not too much that would be visible but so much that it would hurt my feet if I walk barefoot. There was this small folded mat rectangular in shape, yet width in a way that two people can sit comfortably there. We were sitting and talking about our old memories last time when I visited there.
-
आखिर क्या संवारे कि अब ये रात गुजर जाएगी,
प्यारे लम्हों को कैसे सजाएं कि कहीं बिखर ना जाएगी,
फिर लगता है कहां थमा पाया कोई आज तक किसी भी लम्हों को कहीं घर के कोने में,
हां वो बात अलग है आज की, फोटो है, वीडियो भी है, पर वो बात नहीं है वही पल होने में,
सब है जो और जितना हो सकता था, बस तुम ही नहीं हो,
नया साल भी आ जाएगा फिर से इस साल के बाद भी,
गिला फिर यही है, बस तुम ही नहीं हो,
बस तुम ही नहीं हो!-
चार दिन चार बातें,
चार व्यवहार चार यादें,
बस वो चार शब्द
कहीं कोने में ठहर जाते हैं इस दिल के,
लेकिन कोई फायदा है क्या उसे सोचते रहने का,
फिर भी हम सोचते तो हैं, हैं ना,
इतना आसान है क्या सब कुछ खुद में दबा लेना,
जीते सारे दर्द भरे हैं, हमारी चुप्पी में छुपा लेना,
नहीं है, बिल्कुल नहीं है,
फिर क्यों ना एक ऐसा परिंदा ढूंढा जाए,
कोई दोस्त, कोई परिवार, कोई रिश्ता बनाया जाए,
चाहे क्यों ना किताबों में ही ढूंढा जाए,
बस कह दिया जाए,
कहीं ऐसी जगह जहां बस सुना जाता हो,
जहां बस दिल को लगे कि समझा जाता हो,
फिर देखना कितनी जिंदगी सुकून से भर जाएगी,
कितनों के दर्द चुटकियों में उभर जाएगी,
ठीक उस नन्हे से शिशु की तरह,
जिसके आंसु पूरा घर चढ़ा लेते हैं,
और उसकी बस एक मुस्कान,
खुशियां उसी घर में चारों और बढ़ा देते हैं!-
मैं या हम
में फंसी,
एक या और,
कविता या कहानी,
लिख जाने को बेकरार है,
ना जाने एक या कितनी भी बेकार है,
फिर वो शायद अनकही रहकर ही आबाद है,
कुछ उन कहानियों की तरह जो,
अचानक एक ब्लॉकबस्टर हो जाती है
सिर्फ एक फिल्म निर्माता की खोज से,
और कुछ उन कहानियों में छुपे एक
किरदार की तरह जिसकी खुद की कहानी
भी मजेदार है,
लेकिन उसपे किसी की नजर ही नहीं गई!-
lot of leaves waiting around
to be swept away,
just waiting for the right amount
of wind to appear,
just waiting for the right music of alarm
to break the deep sleep,
not looking for extraordinary,
but just for something to continue,
to continue with the rhythm of
unknown lacking wind which needs
to be there but apparently
does not stay
ever.-
सजेगी दीवारें, सजेगी द्वारें,
आज का दिन खुशियां पधारें,
पटाखों की गूंज, दिए की चमक,
चारों ओर सबकी चौखट संवारे,
पूरे शहर में होगी नई रौशनी की कँवाली,
आई है आज हर ओर खुशियों की दिवाली!-
When the rain keeps going on, the green leaves shine like a diamond,
Mud near the building changed from dough to muddy juice,
With each drop of hope in the ground, Cloud is brighter than ever,
Wind is rhyming not just with small plants but also with the chirping birds,
The peace in the day is going very well with the cloudy evening,
But
When night seemed darker, day seemed heavier,
When there was a tear of joy after breaking the barrier,
There were some low, some beautiful moments in all walks of life,
There was always a friend, a great friend!-
From wanting to not caring what even I need or don't need in childhood and wanting to be in the pursuit of some superlative power unexplored yet just to find myself to redo though a different one every next time, I wonder if this is the reason it makes us a human not just to live but to dream, to achieve, to suffer, to lose, to win, to conquer and to do everything in this world. In the end, does the end even exactly matter? Do you know, what you know, when you didn't know, what you even wanted to know? Every moment, searching for the new me, it's not just me, it's done by everyone, isn't it?
-