नहीं चाहते हम हजारों का काफिला
नहीं है हमें ईसकी हवश
हमें तो बस किसी ऐसे की चाहत है
जो मेरी गैर मौजूदगी में
मेरी बुराई ना सून सके।।-
Yes
I'm claustrophobic !!
Because at last all the closeness gives me the best gift that's DEPRESSION !!-
कोई ऐसा ताबिज दे दो ,
अपना कहने वालों के दिए दर्द की अंत हो सके जिससे ।।
-
सबको रास आऊ
फरिश्ता थोड़ी हूँ
हर हाथ आजमाई जाऊँ
गुलाबों का गुलदस्ता थोड़ी हूँ
छोटी परेशानियों से टूट जाऊँ
शाखो पर लगा सूखा पत्ता थोड़ी हूँ
आसानी से मिल जाऊँ
इतनी सस्ता थोड़ी हूँ ।।-
Bade shaukh se Aashiyana bnaya tha...
Socha na tha Tera sath itna asar karega
Jaha kal kilkariyan thi
Aaj khandar hai !!!-
इतने जालिम न थे,जितने साबित किए गए ।
इतने जुर्म न थे, जितने सुबूत दिए गए ।।-
Surrounded from thousands of people
I choose to be alone.....!-
गुनाह उन्हें कुबूल नहीं
गुनहगार वो खुद को समझते नहीं
न जाने क्यों फिर बेगुनाही की दलिले लिए फिरते हैं
-