बिखर जायेगा वो
बिखरा देख कर तुझे
ईस फ़ुल का मुरझाना
पसंद नहीं इसे !!-
बदनाम शायर
(बन्नाश्री🖤)
59 Followers · 22 Following
💖
Joined 21 October 2019
31 DEC 2021 AT 22:46
क्या मिला और क्या पाया
खुद से अकेला किसी को नही पाया
समझा थोड़ा तो हर एक को मुसीबत में पाया
ज़िंदगी हे जनाब यहाँ हर किसी ने
अपने अपने हिस्से का दुःख पाया !!-
12 JUL 2021 AT 19:18
12 JUL 2021 AT 19:09
जाना ही कहा था हमें की बिछड़ गये तुम
पहचाना ही कहा तुम्हें कीं अजनबी बन चले हम
दस्तुर तो देखिये हमारी बदक़िस्मती का
उसे जानते ही नही
और उसके सिवा यहाँ किसी को जानते ही नही ??
-
2 JAN 2021 AT 10:01
भुला दु या रहने दु
के पुराने झख्मो को कुरेद दु
बचा दु के उजाड़ दु
तुम कहो क्या में उन ख्यालों को मार दु ?-
28 DEC 2020 AT 23:01
ये जालिम दुनिया है यहां लड़ के जीना पड़ता है
भुला के सवेरे के गमो को शाम से इश्क़ करना सीखना पड़ता है!!-