बदनाम शायर   (Bornofdeath)
32 Followers 0 Following

read more
Joined 13 January 2019


read more
Joined 13 January 2019
10 NOV 2024 AT 9:34

खो देते है फिर खोजा करते है,
यही खेल लोग ज़िन्दगी भर खेला करते है...

-


19 SEP 2023 AT 18:25

एक पीढ़ी का पाखंड अगली पीढ़ी की
परम्परा बन जाती है...

-


18 SEP 2023 AT 2:50

बुरे दिनों में कर नहीं
कभी किसी से आस,
परछाईं भी साथ दे
जब तक रहे प्रकाश ।

-


24 AUG 2023 AT 5:11

मेरे मन का काला रंग,
छिटक बनेगा तीखा व्यंग ।

-


14 AUG 2023 AT 12:22

ज़िन्दगी एक दिन खत्म हो जाएगी,
बस इसी बात की ख़ुशी है मूझे ।

-


9 JUL 2023 AT 11:21

सत्य को स्पष्ट कहो, कहो न सुन्दर झूठ ।
चाहे कोई खुश रहे, चाहे जाए रूठ ।।

-


21 JAN 2023 AT 21:47

मैं उस माटी का वृक्ष नहीं,
जिसको नदियों ने सींचा हैं।
बंजर माटी में पलकर मैंने,
मृत्यु से जीवन खींचा हैं।

-


4 NOV 2022 AT 19:21

वक़्त का कहना है,
मैं कल फिर नहीं आऊँगा ।
मुझे खुद नहीं पता है,
की तुझे हसाऊँगा या रुलाऊँगा ।।
अगर जीना है,
तो बस इस पल को जी ले ।
क्यूँकि मैं किसी भी हाल में,
इस पल को, अगले पल तक रोक नहीं पाउँगा ।।

-


19 AUG 2022 AT 6:54

सावन का महीना बीत गया, अब भाद्र की बारी है ।
सबके घर आ रहे कान्हा, जन्माष्टमी की तयारी है ।।

-


15 AUG 2022 AT 9:33

कबीरा खड़ा बाज़ार में, देखे मानव बैर ।
इक दूजे को मारते, नहीं धरम की खैर ।।

-


Fetching बदनाम शायर Quotes