Din toh aksar guzar jata kbhi kaam me toh kbhi duniyadari me
Masla toh saara raat ka h
karvate badalte kat’ti
Bechain dil teri yaad me
Tham dil ko tassali de dete
Ek din toh milege , iss aas me-
Insta: monk_from__himalayas
Insta: babajis_thoug... read more
होता पहाड़ तबाह देखा
हमने घर बार बहा देखा
उजड़ा हमने आशिया देखा
तबाही जो की हमने प्रकृति की
अब हमने उसका बदला देखा
नदियों को करते तांडव देखा
धरती माँ काँ रौद्र रूप देखा
प्रकृति के आगे पुरूष का
अहम होता चूर देखा
जब पृथ्वी करती है तांडव
इंसान को होता मजबूर देखा
अब तो अपनी हदें समझ ले मानव
हमने टूटता तेरा ग़रूर देखा ॥-
औरत और मर्द में फ़र्क़ बस इतना है
एक औरत ना रो कर अपनी दर्द बहा लेती है
और एक मर्द अपनी सारी तकलीफ़
जाम में उतार कर पी जाता है
क्योंकि उसे आता ही नहीं है
उसे सिखाया ही नहीं गया कभी
की मर्द भी रो सकता है, मर्द को भी दर्द होता है ।
वह बस कह नहीं सकता किसी से,
और कोई उससे पुछना भी नहीं चाहता ।
पर अंदर उसके जो तूफ़ान चला है
उसने उसे किस क़दर तोड़ कर रखा
इस बात की हक़ीक़त तो बस वही जानता है ।-
काश मैं इश्क़ बयान कर सकता
पर मुझे बताना नहीं आता
दिल कि बातें मैं भी सुनाता
पर मुझे जताना नहीं आता
हाँ लड़ता बहुत हूँ मैं
पर तुझे कभी खोना नहीं चाहता
तू बस आँखों में पढ़ लिया पर सब कुछ
क्योंकि मुझे तो समझना भी नहीं आता ।-
आज फिर बेठे मुझे एक ख़याल आया
ज़िंदगी के पन्नों को पलटा
तो मन में फिर वही सवाल आया
क्या आती है याद तुम्हें मेरी
या भूल गए हो तुम
किसी पुराने वारदात कि तरह।
-
इश्क़ मुश्क सब बेकार कि बातें हैं
आओ चलें पाहाडों कि और
कहीं वादियों में खो जाएँ
आओ प्राकृति में दिल लगाएं।-
I died the day you left
My heart was corrupted
My soul was dead
Yes I died million little death
The day you left
Innocence was lost
Love was gone
And now I can’t trust anyone
I was no more sane
I lost my humane
And I can’t feel the joy
The anger or the pain
Cause I died the day you left
-
उमा शंकर सा हो प्रेम अपना
हर हाल में संग चले
राधे मोहन सा हो प्रेम अपना
जग भी हमें याद रखे
प्रकृति पुरूष सा हो प्रेम अपना
हमेशा एक दूसरे को पूरा करे
-
You said you would love me
Then why I feel so alone
You said you will be with me, forever
I am all alone here,
And my world has not ended yet
All those promises, all the love
And I can feel none
Has the eternity lost its meaning
Or the moon don’t shine anymore
Then tell me honey,
Where all love has gone.
You said you would be my strength
Then why I feel so weak, empty hand
You said you would be my warmth
Then why I feel so cold and stone-