Oh my so-called magnificent moon
Stop being pompous
For thy superficial beauty
If it were not for the Sun
Poets wouldn't have gone
gaga over you 😏
-
दीदार कर उसके चेहरे का
थकान कुछ यूं गायब हो जाती
खुशी इक अजीब सी महसूस होती
कमबख्त ने जब छोड़ा दामन मेरा
और घूंट चाय का हलक से उतरा जब
भ्रम का गुब्बारा फूटा
और असलियत से टकराया तब
ये सच का नंगा नाच है
झूठ का पर्दाफाश है
चाय ही पहाड़ी का प्यार है
बाकी सब मोह माया है
-
भूलता ही नहीं
उसका वो 'Puppy Face' बनाना
डांट दिया करता था जब उसे
उसकी बचकानी हरकतों
और छोटी छोटी गलतियों पर
🐶
-
उदासी का कोहरा भी हट जाएगा
सूरज की किरणें जीने की नई उम्मीद लेकर आएंगी
चेहरे की वो खोई मुस्कान फिर लौट आएगी
सब पहले की तरह होने लगेगा
सिवाय इस दिल के जो अब किसी का ना हो सकेगा
-
जिन्दगी से तो चली गई हो
अब दिल से कब तक जाने का इरादा है?!?
जीते जी तो एक बार कत्ल कर चुकी हो
अब इन निगाहों से कितनी बार घायल करने का इरादा है?!?
-
कुसूर किसका था
अब क्या फर्क पड़ता है
'दो जिस्म एक जान' में
अब एक की जान बसती किसी और में
दूसरा भीख मौत की मांग रहा खुदा से
💏 👉🏻 💑⚡⚡🛐
-
तुम्हारी राह
ना तुम आए ना तुम्हारा कोई संदेसा
ख़ैर जिद हमारी भी है
लड़ खुदा से आंखे नहीं होने देंगे ये बंद
देख ना लें तुम्हे जब तक मरने से पहले एक बार
-
गजब का भरोसा था मुझे प्यार पर
आशिकी का भूत रहता था
सवार मेरे सर पर
आज मंजर कुछ ऐसा है कि
नफ़रत है मुझे प्यार से
नफ़रत है मुझे आशिकों से
नफ़रत की यह आग अब
खुद खुदा भी नहीं बुझा सकेगा-