.....
-
Batein Mann Ki
(Hema Narwat)
239 Followers · 193 Following
Instagram: bateinmannki
Joined 28 September 2019
10 JUN 2021 AT 22:28
पराए लोग कभी तुम्हे दुख नही पहुंचा सकते
क्योंकि तुम्हे चोट किस चीज से पहुंचेगी ये तो सिर्फ तुम्हारे अपने ही जानते हैं
खेर ये तो टाइम टाइम की बात है
ये वक्त ही तो होता है जो दिखाता है के किसके अंदर तुम्हारे लिए कितना जहर भरा हुआ है।।
बहुत कुछ सीखा रही है जिंदगी जिससे अब तक हम अंजान थे
रिश्ते क्या होते है असल में तो आज समझ आया है।।-
10 JUN 2021 AT 22:15
दूसरो की जितनी इज्जत करते रहोगे
खुद को उतना ही गिरा हुआ महसूस करते जाओगे।।-
12 MAY 2021 AT 21:08
पहले लोग तुम्हें अपनी आदत लगाएंगे
और फिर अकेला करके चले जायेंगे...-