barnali patnaik   (Barnali.Patnaik)
44 Followers 0 Following

read more
Joined 3 April 2021


read more
Joined 3 April 2021
20 OCT 2024 AT 11:59

जलते बुझते
चलते संभलते
हर वक़्त हर पल यूंही ...
नजाने कौनसा वो एक सुकून दौर था
दिल ने तुम्हे तस्लीम करली
रोशन जिंदगी का सबब बन गई

-


3 OCT 2024 AT 11:11

शक्ति का बास हो
संकोटों का नाश हो
हर घर में सुख का निवास हो
नवरात्रि का पर्ब सबके लिए खास हो

-


22 SEP 2024 AT 12:15

मैं बेटी हूं आँगन की खुशबू हूँ
नाज़ुक हूँ पर निर्बल नहीं हूँ
मैं बेटी हूं बाबा माँ की मान हूँ
ना मानो मेहमान मुझे ना बोझ हूं
मैं बेटी हूं लहर की हलचल हूँ
सिंदूरी आसमां हूं पर सरम नहीं हूं
मैं बेटी हूं ख्याबों की उड़ान हूँ
सागर की मोती हूँ पर सजावट नहीं हूं
मैं बेटी हूं जीवन ज्योत हूं
दो कुल का अभिमान हूं पर अज्ञान नहीं हूं
मैं बेटी हूं पुण्य का आधार हूं
आनेवाला काल हूं पर आजाद नहीं हूं


-


12 SEP 2024 AT 21:14


स्वयं के साथ और मानस मे राम रहे
स्वयं को समझा तो कंठ पावन हुए
स्वयं से प्यार हुआ हृदय मे बस गए
स्वयं से परे कण-कण मे मिल गए

-


12 SEP 2024 AT 9:28



धुआँ धुआँ सा था मंज़िल .......

एक एक कदम बढाते गए
नजर और नजारें चमक ते गए
थकान ना रुकावट साथ चले कोई
बस एक जूनून को पारस बनाते गए



-


5 SEP 2024 AT 11:47

द्वेष द्वन्द और द्विधा
दिमाग मे न होते तो
जिंदगी सुकून से भरा होता ...

-


3 JUN 2024 AT 14:08

ना मिलना ना बिछड़ना
ना बातें ना वादे
इक लम्बा सफ़र मे चलता रहा
और तजुर्बे तमाम मिले ..

-


1 JUN 2024 AT 9:41

सृष्टि से सुरु धरा मे लीन
आकाश के और पर धराके अधीन
बसंत सी पवन लहराए परचम
बकुल की महक से पाबन गगन

-


21 MAY 2024 AT 11:08

किताब -ए- इश्क़ में हर आह एक आयत है
ना जाने वो दर्द-ए-एहसास की गहराई क्या है...


-


18 MAY 2024 AT 11:25

आप की नज़र उतारू
या आप के दिल मे उतर जाऊं
फिर सोच ते रहे...
दिल नज़र पर अगर नज़र रखते
प्यार का हादसा नहीं होता

Barnali patnaik





-


Fetching barnali patnaik Quotes