50 Glorious year
Golden jubilee of our school
स्वर्णिम महत्सव मेरे विदयालय का,
दे गया हम सब को ,
एक स्वर्णिम यादगार शाम |
अल्फाजों में बयां होते नही मुझसे,
सुनहरे पल वो यादगार ।
गले लगाना वो शिक्षकों का ,
गौरान्वित होना फिर से,
पाकर उनका आशीष ।
हम सबकेcelebrity वहीं,
वही हमारे कर्णधार ,
शत-शत नमन है मेरा उनको,
ऋनी हैं जिनके हम बार -बार ।।- Barkha vidhyarthi ( vaidehi)
2 JAN 2019 AT 23:09