कोयल सी दिखती गौरैया सी फुदकती
तेरे बालों की लट तो इमरती है इमरती-
नागफणी हो जैसे गारे में
चांद सी ठंढी घाव सी गहरी
ओ मतवाली शीतलहरी
क्या हुआ तु असमय क्यों आई
इन बिन बुलाई
आफतों का बोझ ढोकर क्यों लाई
-
स्तब्धताओं का कुछ ऐसा सिलसिला चल पड़ा है अब
कि आंसू तो नहीं आते पर धड़कन रुक सी जाती तुम याद आते हो जब-
पकड़ कर तो तुमने भी रखी था उस तरफ से इश्क की वो डोर
छोड़ना था तो इकतरफा करार दे दिया ; कितना गिरोगे अब और-
Even "the black" not seem colourfull thee
"The pain" is a type of happiness for me
-
समय अक्ष का वह क्षण भले ही अबतक तुमसे दूर है
पर ऐ कभी मत भुलना कि ऐ सबकुछ क्षणभंगुर है-
हर बार मेरे हाथों में ही सूख जाता है चाहत का ऐ रंग
कभी तुम नहीं आते हो
कभी मैं नहीं जाता हूं
-
दर्द जिसके दोस्त हों और युद्ध जिसकी माशुका
पराजयों की पुनरावृत्ति भी क्या बिगाड़ लेगी उसका
-
Friendship is just like Water; the basic need
But Love is like the cold drink; luxurious indeed-
गुलाब को गुलाब देना गुलाब की ही तौहीन है
पर ऐ बात समझती नहीं पगली सी मेरी queen है-