Banna Badmash  
11 Followers · 7 Following

Joined 16 November 2019


Joined 16 November 2019
20 APR 2020 AT 16:56

एक उम्र गुस्ताखिऔ के लिए भी हो! यह कमबख्त जिंदगी अदब और लिहाज में गुजर गई !! ssr

-


2 FEB 2020 AT 11:13

इस महफिल में अब मजा नहीं है हमें हमारी टक्कर का कोई मिला नहीं है भले ही आपने कितने भी धो कर दिए हो मोहतरमा जा जा हमें तुझसे भी कोई गिला नहीं है

-


28 NOV 2019 AT 22:18

सुनकर हमारी शायरियां हमें दीवाना मत समझ लेना स्टेटस की इन चार लाइनों को हमारी जिंदगी की कहानी मत समझ लेना

-


28 NOV 2019 AT 2:49

ना किसी के दिल में रहते हैं ना दिमाग में रहते हैं हम तो उनके चरणों में रहते हैं जिन्हें लोग महाकाल भस्म धारी कहते हैं

-


29 DEC 2019 AT 22:40

Dil to Dur ki bat he. Hm medical ke students Apna stethoscope Ksi or ko Nhi dete

-


5 DEC 2019 AT 0:08

अब नींद नहीं है आंखों में उलझ सा गया हूं जिंदगी के जालों में न जाने क्या होगा हाल मेरा इस साल यूनिवर्सिटी के सवालों में

-


3 DEC 2019 AT 20:02

जला दिया आज हर दर्द को हमने अब मत दिखाओ हमें कोई और नए सपने किसी के लिए कितना भी कर लो लेकिन बुरे वक्त में काम आते हैं सिर्फ अपने

-


28 NOV 2019 AT 22:27

लोग बदलते हैं वक्त बदलता है बदलती है जिंदगी की कहानी तुम बदल गए तो क्या नया हुआ हम तो अक्सर बदलते हैं लोगों की जिंदगानी

-


28 NOV 2019 AT 2:25

मैं बदनाम हूं हर जगह यह पैगाम पहुंचा जहां मैं नहीं पहुंचा वहां मेरा नाम पहुंचा

-


28 NOV 2019 AT 0:41

जब लोगों को खेलने के लिए नया खिलौना मिल जाता है तो पुराने से खुद-ब-खुद दिल भर जाता है बस उम्र बड़ी है लोगों की लोग तो आज भी वही हैं और फर्क सिर्फ इतना आता है कि बढ़ती उम्र के साथ साथ लोगों का खिलौना भी बदल कर दूसरों का दिल बन जाता है

-


Fetching Banna Badmash Quotes