मुक्ति चाहती हूँ
पाने की चाहत से
खोने के भय से
काश!ये संभव होता-
Bandana choudhary
(Bandana)
1.1k Followers · 633 Following
Joined 3 July 2017
31 DEC 2024 AT 1:07
सजा लेती हूं
हर रिश्ते को प्यार से
रिश्ते जैसे भी हों
अनमोल होते हैं-
24 JUL 2024 AT 12:45
कहाँ समझ पाता है कोई किसी को
हाँ दावा हर कोई यहाँ करता है
समझने की-
16 MAY 2024 AT 0:33
खुशियों के सितारे कैसे चुनु
टूटी हुई उम्मीदों से फिर कोई ख्वाब कैसे बुनु-
16 MAY 2024 AT 0:17
आजकल उसे समझने की कोशिश में हूं
जब वापस लेना ही है तो देता क्यूं है
क्या वो भी इंसानों की तरह
लेन देन का कारोबार करता है-
15 MAY 2024 AT 23:36
लिखते लिखते जिंदगी वो मौत लिख गया
कीमती थी उसकी खुशियाँ बहुत
सबको कंगाल कर गया-