.
.-
Banarasiyan
(ibanarasiyan)
1.7k Followers · 1.6k Following
लिखना जिन्दगी है और इस जिन्दगी में छोटी छोटी खुशियों में खुश रहना ही असली खुशी है। हर पल क... read more
Joined 24 September 2017
30 JUN 2020 AT 16:44
ना जाने कितनों का इश्क़ तो इक उम्मीद ने बना रखा है,
एक दिन एक msg आयेगा और दो बातें हो जायेगी।-
27 JUN 2020 AT 20:32
बारिश कभी कभी आपके मन को तृप्त कर देती है,
तो कभी कभी भीतर से रूह तक सूखा देती है।-
21 JUN 2020 AT 22:23
उसने अपने शब्दों से कुछ यूं बात की,
घनी दोपहर में अंधेरी काली रात की।-
20 JUN 2020 AT 19:09
शायद तुम्हें याद नही, नज़र तो आना ही था,
तुम ही तो कहती थी तुमने हमें अपनी नजरों में बसाया है।-
20 JUN 2020 AT 11:33
तुम्हें सुनते है,
तुम्हारी हर ख़बर रखते है,
तुम हो कहि भी,
तुम्हारी यादों को ख्यालों में रखते है,
कलम हाथ में,
तुम्हारी हर जज़्बात को दिल मे रखते है,
तुमसे प्रेम है,
तुम्हारे सम्मान का सम्मान करते है,
तुम बनो मत,
तुम्हारी औकात लिखने की भी हिम्मत रखते है।-