Banani Mallik   (Banani's Pen✿)
1.4k Followers · 1.4k Following

read more
Joined 19 March 2021


read more
Joined 19 March 2021
2 JAN AT 20:28

आसमानों से एक ऐलान आया है .
मेरी मेहताब सी एक मेहमान आया है .
उसके झलक से मेरी फलक की .
नए से एक पहचान आया है .

-


26 NOV 2024 AT 11:45

इश्क सी कयामत में मौजूद हो जो तुम।
लोग इल्जाम लगाया है मुझ पर ,
आजकल दीवानगी सी लगती हूं मैं बहुत ज्यादा ।
मेरी फितूर सी तहजीब की एक सबूत हो जो तुम ।

-


8 NOV 2024 AT 19:23

तुम्हें नजदीक पीने की ख्वाहिशें ,
मुझसे बेवजह लूटने लगी है ।
यह तारों का ही गुस्ताखी है मेरी जाना ,
आज कुछ ज्यादा ही टूटने लगी है ।

-


4 OCT 2024 AT 8:40

মোর স্বপ্ন গৃহ প্রাঙ্গণে ,
আমি বহু যে প্রাচীন।
হয়তো তোমার মত গড়িয়া লইতে ,
লাগিবে বহুদিন ।

-


23 SEP 2024 AT 12:08

मैंने छुपाए रखी थी यह अनोखे तस्वीर .
जब तुम्हारे हाथों में थे मेरी यह तकदीर .
इसे निहार ना मेरी आदत है जाना ,
जब से बनी हो मेरी जज्बातों की रहेगीर.

-


19 SEP 2024 AT 9:23

इश्क है एक अफसून की रौनक ,
मैं खुद पर आजमाऊंगी .
तुम चुनते रहना अपनी तरकीब ,
मैं सुनने जरूर आऊंगी.

-


15 AUG 2024 AT 12:46


⚘Happy Independence Day⚘

হীনতায় ভোগে স্বাধীনতা আজি ।
নিজ অধিকার মর্মে খুঁজিলো ।
পুঞ্জিভূত ক্রোধ আজিকে ,
নারী হৃদয়ে জাগিয়া উঠিলো।

-


8 AUG 2024 AT 8:42

मेरी मुकाम छोड़ें ,
कहीं उड़ जाने का मन है.
तेरे जिगर के करीब ,
बहुत दूर जाने का मन है .

-


5 AUG 2024 AT 12:01

दिल की सिफारिश बहुत है यहां.
कुछ ना यहां अधूरी है .
हालात जो भी हो
परवरिश बहुत जरूरी है.
यह तो मेरी फर्ज हे अजीज .
ना कोई मजबूरी है .
यहां रूहू से रूहू की टकराहट है ज्यादा ,
इश्क से ना कोई दूरी है .

-


29 JUL 2024 AT 20:38

हर जनम में तुझे इश्क़ देनेकी खातिर ।
हो जाउंगी _ _
इश्क़ की बंदिश पे दस्तक के लिए हाज़िर ।

-


Fetching Banani Mallik Quotes