दंभ जरा कम रखना
सफर में संघर्ष है जरूरी
इन बाजुओं में दम रखना-
#From_Siwan_Bihar
वो शाम कुछ अजीब थ... read more
मगर बंदिशें कम रखना
हो रोशन हर कोना मन का
एक चराग़ उधर रखना
ना करना फरेब किसी से
ना जुबां पर कोई तंज रखना
बस रखना बेशुमार मोहब्बत
इस दिल में ना जहर रखना-
हर एक किरदार में आप ढलते रहिए
लड़खड़ाईये, गिरिए, मगर संभलते रहिए
यकीं मानिए ये दौर बदलेगा एक दिन
बस एक हाथ थामिए और चलते रहिए
हर नफरत की दीवारों को तोड़िए और
बस मोहब्बत सभी से आप करते रहिए
आएगा सच ही नजर हर बार 'तन्हा' तुझे
चाहे कितना ही आँखें मिचीये, मलते रहिए
गर चाहते हो, ये ज़माना तुम्हारी भी सुने
तो भाई ज़माने के मुताबिक बदलते रहिए-
अब किसी पर ऐतबार करना मुश्किल है
सच कहूं तो अब प्यार करना मुश्किल है
है मुश्किल बने रहना मुन्तजिर ताउम्र
अब एक पल भी इंतजार करना मुश्किल है
बात कुछ और थी तब, मैं मोहब्बत में था
अब ये दरिया पार करना मुश्किल है
जब तलक थी जरूरत तो हम काम के थे
अब बस हूं खामखां,मुझसे मिलना मुश्किल है
समेट कर लम्हों को अब जीना शुरू करूं
अब ये जीवन जार जार करना मुश्किल है-