Balwant Shah   (Balwant shah 'तन्हा')
582 Followers · 10 Following

read more
Joined 7 October 2017


read more
Joined 7 October 2017
4 APR AT 10:00

दंभ जरा कम रखना
सफर में संघर्ष है जरूरी
इन बाजुओं में दम रखना

-


31 MAR AT 8:39

यह गुण भी खोता हर इंसान

-


21 FEB AT 20:14


शख्स तरसता रहा रात को
एक दीदार को,मुलाकात को

-


16 JAN AT 9:55

मय पीने का बहाना जब तक

-


27 DEC 2024 AT 7:41

नकाब हट ही जाता है
दिल हो या हो मकान
वक्त पर बंट ही जाता है

-


30 NOV 2024 AT 18:02

कठोर मगर सच्ची होती है

-


20 NOV 2024 AT 15:29

आधी अधूरी रहेंगी यहां पर

-


19 NOV 2024 AT 12:37

मगर बंदिशें कम रखना
हो रोशन हर कोना मन का
एक चराग़ उधर रखना

ना करना फरेब किसी से
ना जुबां पर कोई तंज रखना
बस रखना बेशुमार मोहब्बत
इस दिल में ना जहर रखना

-


17 NOV 2024 AT 8:20

हर एक किरदार में आप ढलते रहिए
लड़खड़ाईये, गिरिए, मगर संभलते रहिए

यकीं मानिए ये दौर बदलेगा एक दिन
बस एक हाथ थामिए और चलते रहिए

हर नफरत की दीवारों को तोड़िए और
बस मोहब्बत सभी से आप करते रहिए

आएगा सच ही नजर हर बार 'तन्हा' तुझे
चाहे कितना ही आँखें मिचीये, मलते रहिए

गर चाहते हो, ये ज़माना तुम्हारी भी सुने
तो भाई ज़माने के मुताबिक बदलते रहिए

-


17 NOV 2024 AT 8:02

अब किसी पर ऐतबार करना मुश्किल है
सच कहूं तो अब प्यार करना मुश्किल है

है मुश्किल बने रहना मुन्तजिर ताउम्र
अब एक पल भी इंतजार करना मुश्किल है

बात कुछ और थी तब, मैं मोहब्बत में था
अब ये दरिया पार करना मुश्किल है

जब तलक थी जरूरत तो हम काम के थे
अब बस हूं खामखां,मुझसे मिलना मुश्किल है

समेट कर लम्हों को अब जीना शुरू करूं
अब ये जीवन जार जार करना मुश्किल है

-


Fetching Balwant Shah Quotes